बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा के 'प्रबोधन कार्यक्रम' में तेजस्वी का सरकार पर निशाना, तो विजय चौधरी ने कही ये बात - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार विधानसभा के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम (Enlightenment program In Bihar Legislative Assembly) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर तंज कसा तो वहीं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने भी विधायिका द्वारा बनाए गए कानून पर उठ रहे सवालों पर चिंता जाहिर की. पढ़ें पूरी खबर...

तेजस्वी का सरकार पर निशाना
तेजस्वी का सरकार पर निशाना

By

Published : Feb 17, 2022, 2:12 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 3:11 PM IST

पटनाःबिहार विधानसभा के स्थापना दिवस के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Loksabha Speaker Om Birla) बिहार आए हुए हैं. जहां वो बिहार विधानसभा (Loksabha Speaker in Bihar Assembly) और विधान परिषद के सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, विस उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने भी अपनी-अपनी बातें लोकसभा अध्यक्ष के सामने रखीं.

ये भी पढ़ेंःबिहार विधानसभा के स्थापना दिवस के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला LIVE

विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आज राजनीतिक संस्थानों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. मर्यादा को तार-तार किया जा रहा है. यह जनतंत्र के लिए खतरनाक है.

ये भी पढ़ें-पंजाब CM चन्नी के 'भैया' वाले बयान पर बिहार में बवाल, JDU ने खोला मोर्चा

'राज्यों की अपनी पहचान रही है, अपनी प्राथमिकताएं रही हैं. केंद्र व राज्य के बीच रिश्तों के बदलते स्वरूप के बारे में भी सोचने की जरूरत है. हम एक साथ मिलकर इस संस्था को कैसे मजबूत बनाएं इस पर काम करने की जरूरत है. आज हम सब अपनी संवैधानिक संस्थानों को मजबूत बनाने का संकल्प लें'- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

वहीं, अपने संबोधन में संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि आज हर कोई हमलोग पर अंगुली उठाने के लिए तैयार बैठा रहता है, मौका मिला नहीं कि हमलोगों पर अंगुली उठा दी जाती है. आज शराबबंदी पर एक संस्था की तरफ से अंगुली उठाई जा रही है, बिना नाम लिए न्यायपालिका पर सवाल करते हुए मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि आज बिहार की शराबबंदी कानून पर सवाल खड़े किये गये और कहा गया कि बिना सोचे समझे कानून बना दिया गया.

'लोकसभा अध्यक्ष पूरे देश के विधायिका के कस्टोडियन हैं. आप विधायिका को बचाने के लिए आगे आयें. हम प्रतिकार नहीं करेंगे लेकिन जो सवाल खड़े किये जा रहे हैं, उस पर अपनी पीड़ा तो जरूर व्यक्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि गाहे-बगाहे शराबबंदी कानून को उदाहरण के तौर पर बताया गया और कहा गया कि विधायिका ने बिना सोचे-समझे कानून बना दिया. इस तरह के सवाल उठाना सही नहीं है- विजय चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री

वहीं, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि हमें बिहार के गौरव को फिर से हासिल करना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार इसके लिए काम कर रहे हैं. हम सबों का दायित्व है कि बिहार का गौरव बढ़ाने में अपनी जिम्मेदारी को निभायें.

इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बिहार विधानसभा के सेंट्रल हाल में विधान मंडल सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने विधायकों से तर्क और मुद्दों के साथ सदन संचालन में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की. सदन का सत्र निरंतर छोटा होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चिंता जताई. गरिमा और शालीनता के साथ सदन चलाने की ओर सांसद और विधायकों का ध्यान आकृष्ट किया.

इस मौके पर राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने विधानसभा डिजिटल टीवी और पत्रिका का भी लोकार्पण किया. इस मौके पर बिहार विधानसभा सदस्यों के प्रबोध कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सत्ता पक्ष और विपक्ष विधायक भी मौजूद रहे. कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा सचिवालय के समन्वय से लोकसभा के संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) द्वारा किया गया था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Feb 17, 2022, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details