पटना:बिहार के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षक और विद्यार्थी अब मुफ्त में ऑनलाइन अंग्रेजी पढ़ेंगे (Study English Online). सरकारी स्कूल के बच्चों और शिक्षकों में अंग्रेजी की समझ बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग (Education Department) ने दो संस्थाओं के साथ करार किया है. एससीईआरटी (SCERT) ने दो निजी संस्था लीप फॉर वर्ड और मैरिको के साथ करार किया है. शिक्षा विभाग का यह अभियान 3 साल तक चलेगा.
ये भी पढ़ें:बिहार में एक करोड़ बच्चों के पास नहीं हैं किताबें, शिक्षा विभाग की रिपोर्ट से उजागर हुई सच्चाई
इन दो संस्थाओं के माध्यम से बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों के करीब पौने दो करोड़ बच्चे और करीब तीन लाख शिक्षकों को ऑनलाइन मोड में अंग्रेजी सिखाई जाएगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग जल्द ही हर जिले में एक डीपीओ को नोडल अधिकारी घोषित करेगा. नोडल डीपीओ और हर जिले के शिक्षा अधिकारी को इस अभियान की पूरी जानकारी दी जाएगी. 3 साल तक चलने वाला यह अभियान पूरी तरह निशुल्क होगा.