पटना:बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. आए दिन किसी ना किसी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पाटलिपुत्र थाना इलाके के इंद्रपुरी का है. जहां हथियार बंद अपराधियों ने गुरुवार देर रात एक इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी.
पटना में इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या - पाटलिपुत्र थाना
घायल आलोक को अस्पताल उसके दो दोस्त लेकर गए थे, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, आलोक की मौत के बाद उसके दोनों दोस्त वहां से फरार हो गए.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
मृतक छात्र की पहचान दानापुर के रहने वाले आलोक के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार घायल आलोक को अस्पताल उसके दो दोस्त लेकर गए थे, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं, आलोक की मौत के बाद उसके दोनों दोस्त वहां से फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच
वहीं, आलोक के शव को एंबुलेंस ड्राइवर थाने लेकर पहुंचा, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आलोक को अस्पताल में भर्ती करवाने वाले उनके दो दोस्तों की पहचान करने में पुलिस जुट गई है.