पटनाः बिहार की राजधानी पटना में फुलवारी थाना क्षेत्र (Phulwari police station) के करबला ताज नगर में एक इंजीनियर की घर में घुसकर बदमाशों ने हत्या (Engineer murder in Patna) कर दी. इंजीनियर मोहम्मद जफरुद्दीन रविवार को ही दिल्ली से ईद मनाने के लिए परिवार के साथ फुलवारीशरीफ अपने घर आए थे, जो मूल रूप से मुंगेर के जमालपुर के निवासी हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें:बिहार में मामूली विवाद में हो रहे हत्याकांड, मनोचिकित्सक बोले- 'लोगों में पहले की अपेक्षा घटी सहनशीलता'
मामले की जांच में जुटी पुलिसः बताया जाता है कि पटना के फुलवारीशरीफ में कर्बला ताजनगर इलाके में एक प्राइवेट इंजीनियर के घर में आधी रात को घुसकर बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया और उनकी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जबकि पति को बचाने में पत्नी भी बुरी तरह जख्मी हो गई. जानकारी के मुताबिक 1 दिन पूर्व ही इलेक्ट्रिक इंजीनियर मोहम्मद जफरुद्दीन दिल्ली से पूरे परिवार के साथ फुलवारी ईद मनाने पहुंचे थे. हत्या की जानकारी सुबह करीब 7:00 बजे आसपास के लोगों को मिली तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फुलवारी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं, घटनास्थल पर डेड बॉडी के पास घर में उपयोग होने वाला कुकर खून से सना मिला. आशंका जताई जा रही है कि मृतक के सिर पर इसी कुकर से वार कर हत्या की गई है. लोगों का कहना है कि वारदात को लूटपाट के इरादे से अपराधियों ने अंजाम दिया होगा. मृतक की पत्नी अभी बदहवास हालत में है. जो कुछ भी साफ-साफ नहीं बता पा रही हैं.