बख्तियारपुर: मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क निर्माण कंपनी में कार्यरत इंजीनियर उज्जवल राज की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
पटना: फोरलेन पर काम करा रहे इंजीनियर को हाइवा ने कुचला, मौके पर ही मौत - इंजीनियर
फोरलेन में कार्य करा रहे इंजीनियर की हाइवा की चपेट में आने से मौत हुई. घटना के समय वह कार्य का निरीक्षण कर रहा था. इसी बीच हाइवा बैक करने के दौरान उस पर चढ़ गया.
पंडारक थाने के सरहन गांव के पास फोरलेन में कार्य करा रहे इंजीनियर की मौत हाइवा की चपेट में आने से हुई. घटना के समय वह कार्य का निरीक्षण कर रहा था. इसी बीच हाइवा बैक करने के दौरान उस पर चढ़ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. उज्जवल राज 2017 से बख्तियारपुर-मोकामा फोरलाइन का काम कर रही सीएनसी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे.
उज्जवल राज की मौत की सूचना मिलते ही सीएनसी कंपनी के एडीजीएम गुरचरण सिंह भुल्लर तुरंत मौके पर पहुंचकर थाने को सूचना दी. सीएनसी कंपनी के एडीजीएम गुरचरण सिंह भुल्लर ने इस बात की पुष्टि की कि हाईवा को बैक करने में यह हादसा हुआ है. बता दें कि उज्जवल राज अलवर जिला के रहने वाले थे. वह अपने मां बाप के इकलौते बेटे थे.