पटना: उत्तर बिहार को राजधानी पटना से जोड़ने वाले गांधी सेतु पर जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने इसी काम पर अनियमितता बरतने और घटिया स्टील लगाने का आरोप लगाया है. जीर्णोद्धार का कार्य सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से किया जा रहा है. प्रेमचंद्र मिश्रा के आरोपों पर चल रही खबरों को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री स्तर से पहल हुई. इस बाबत, गांधी सेतु सुपर स्ट्रक्चर निर्माणके टीम लीडर अथॉरिटी इंजीनियर आरके मिश्रा ने सफाई देते हुए सारे आरोपों को खारिज कर दिया है.
प्रेमचंद्र मिश्रा के आरोप पर बोले इंजीनियर- नहीं हुआ गांधी सेतु निर्माण में SCAM - अथॉरिटी इंजीनियर
कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने बिहार सरकार के मंत्री नंद किशोर यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गांधी सेतु के सुपर स्ट्रक्चर निर्माण में घटिया स्टील का इस्तेमाल हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने एक हजार करोड़ के घोटाले का आरोप भी लगाया था. इसको लेकर अथॉरिटी इंजीनियर ने सफाई दी है.
आरके मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किसी तरह की अनियमितता या घटिया स्टील के प्रयोग से इंकार किया है. गौरतलब है कि महात्मा गांधी सेतु के एक भाग के पुराने सुपर स्ट्रक्चर को बदला जा रहा है. इसमें नए स्ट्रक्चर स्टील को लगाया जा रहा है और इसी को लेकर आरोप लग रहा है. आरोप है कि तय गुणवत्ता से कम गुणवत्ता वाले स्टील का प्रयोग हो रहा है. साथ ही सुपर स्ट्रक्चर को काटने में भी संबंधित कंपनी ने 300 करोड़ से अधिक का घालमेल कर दिया है. इन्हीं सब आरोपों को लेकर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने नंद किशोर यादव पर निशाना साधा था और पूरे घोटाले में नंद किशोर यादव पर आरोप भी लगाया था.
अथॉरिटी इंजीनियर की सफाई
हालांकि, नंद किशोर यादव ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है. लेकिन मुख्यमंत्री के स्तर से इसपर पहल हुई और गांधी सेतु प्रोजेक्ट के टीम लीडर अथॉरिटी इंजीनियर आरके मिश्रा ने सफाई देते हुए गांधी सेतु के जीर्णोद्धार कार्य में गुणवत्ता से किसी तरह के समझौते का इंकार किया है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आवंटित एजेंसी के माध्यम से ईपीसी निविदा पद्धति पर कार्य किया जा रहा है. गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार की ओर से अथॉरिटी इंजीनियर नियुक्त किया गया है. आरके मिश्रा गांधी सेतु के टीम प्रोजेक्ट अथॉरिटी इंजीनियर हैं जिन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी सफाई दी है.
- आरके मिश्रा का प्रेस विज्ञप्ति सीएम सचिवालय की ओर से जारी हुआ है. इससे साफ है कि मुख्यमंत्री के स्तर पर निर्देश के बाद ही यह प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है. वहीं, प्रेस रिलीज में सभी आरोपों पर सफाई दी गई है.