पटना: राजधानी के वीरचंद पटेल पथ स्थित अवर अभियंता संघ भवन में भारत रत्न डॉक्टर एम विश्वेश्वरैया की 159वीं जयंती पर 52वीं अभियंता दिवस समारोह मनाया गया. इस कार्यक्रम में मौजूद सभी इंजीनियरों ने विश्वेश्वरैया के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. समारोह की अध्यक्षता अवर अभियंता संघ के अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद ने की.
'विकास की रीढ़ होते है अभियंता'
इंजीनियर डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन एफोडे के पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर सीताराम शर्मा ने किया. सीताराम शर्मा ने कहा कि विश्वेश्वरैया ने अपने कौशल से भारत का नाम पूरे दुनिया में रौशन किया और आज की अभियंताओं के लिए वो प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने कहा कि अभियंता विकास की रीढ़ होते हैं. इंजीनियर अपने कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक करते हैं. जिससे प्रदेश और देश का विकास होता है.