बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ED ने रिया चक्रवर्ती को भेजा समन, 7 अगस्त को पेश होने के लिए कहा

ED ने रिया चक्रवर्ती को भेजा समन, 7 अगस्त को पेश होने के लिए कहा

रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती

By

Published : Aug 5, 2020, 8:09 PM IST

मुंबई/पटना: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया चक्रवर्ती को उसके मुंबई स्थित पुराने पते और ईमेल के जरिए समन भेजा है. ईडी की मुंबई ब्रांच रिया से तीन चरणों में पूछताछ करेगी. इसके लिए उन्हें 7 अगस्त को पेश होने के लिए कहा गया है.

ईडी ने सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने के लिए समन जारी किया गया है. जानकारी मुताबिक, ईडी रिया से तीन चरणों में पूछताछ करेगी. इसके लिए सवाल-जवाब की लिस्ट तैयार कर ली गई है. रिया चक्रवर्ती से पहले चरण में उनकी व्यक्तिगत जानकारी ली जाएगी, जिसमें घर का वास्तविक पता भी होगा. दूसरे चरण में व्यवसायिक जानकारी सें संबंधित सवाल जवाब किए जाएंगे. तीसरे चरण में सुशांत केस से संबंधित सवाल जवाब रिया चक्रवर्ती से पूछे जाएंगे.

मनी लॉन्ड्रिंग का मामला
मंगलवार को ईडी के अधिकारियों ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में रिया चक्रवर्ती के सीए रितेश शाह से पूछताछ की है. अधिकारियों ने कहा कि उनसे रिया और उनके भाई के स्वामित्व वाली कंपनियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुतबिक, रितेश शाह मंगलवार को 11 बजे ईडी के अधिकारियों के समक्ष एजेंसी के कार्यालय में पेश हुए. इससे पहले ईडी ने सोमवार को मुंबई में सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर से वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछताछ की थी.

15 करोड़ का लेन देन का मामला
यह कार्रवाई ईडी द्वारा शुक्रवार को रिया और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज एक मामले के मद्देनजर की है. ईडी कुल 15 करोड़ रुपये के लेनदेन के मामले की जांच कर रही है, जो कथित तौर पर सुशांत सिंह की 'आत्महत्या' से संबंधित है.

एफआईआर में लगाए गये आरोप
सुशांत के पिता के के सिंह ने हाल ही में रिया के खिलाफ बिहार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. ईडी ने बिहार पुलिस द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर मामले में रिया और उसके परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ा है. एजेंसी आने वाले दिनों में मामले में पूछताछ के लिए कई लोगों को तलब करेगी. इससे पहले ईडी ने बैंकों से सुशांत और रिया के परिवार की दो कंपनियों का ब्योरा मांगा था.

मांगी गई कई जानकारियां
बताया जाता है कि, ईडी ने गुरुवार को बिहार पुलिस द्वारा रिया के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर और बैंकों से सुशांत व रिया के परिवार की दो कंपनियों के विवरण मांगे थे. ईडी ने विव्रिडेज रियलिटिक्स के वित्तीय लेन-देन के विवरण भी मांगे हैं, जिसमें रिया एक निदेशक है और इसके साथ ही फ्रंट इंडिया फॉर वल्र्ड की जानकारी भी मांगी गई है, जिसमें उसका भाई शोविक निदेशक है.

सुशांत के पिता ने उनके बेटे को धोखा देने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पटना में रिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. अभिनेता की मौत से पहले सुशांत और रिया एक रिश्ते में थे. सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं, जिसमें उनके बेटे से पैसे लेना और मीडिया को उसकी मेडिकल रिपोर्ट का खुलासा करने की धमकी देना भी शामिल है. सुशांत के परिवार ने रिया पर सुशांत को उनसे दूर रखने का भी आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details