पटना:बिहारके कांटी और बरौनी बिजली घर ( Kanti and Barauni Power House ) को बंद करने की तैयारी हो रही है. एनटीपीसी ( NTPC ) अधिकारियों के अनुसार, कांटी और बरौनी बिजली घर पुरानी इकाई होने के कारण उत्पादन लागत काफी अधिक है और इससे प्रदूषण फैल रहा है और छोटी इकाई को बंद करने का पहले ही फैसला हो चुका है. 110 मेगावाट की दो इकाई से यहां बिजली उत्पादन हो रहा है.
1985 में जॉर्ज फर्नांडिस के प्रयास से बिजली घर की स्थापना हुई थी. उसमें 50 मेगा वाट की दो इकाई यहां शुरू हुआ था लेकिन 2002 -2003 में बिजली उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया लेकिन 2005-06 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) के प्रयास से 472.80 करोड़ में मरम्मत करने का निर्णय लिया गया.
ये भी पढ़ें- तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी को बताया 'मुंगेरीलाल', पूर्व CM मांझी को भी दी ये नसीहत
2013 में पहली यूनिट से उत्पादन भी शुरू हुआ और 2015 के बाद दूसरी इकाई से भी उत्पादन शुरू हुआ है अभी 220 मेगावाट बिजली इससे बिहार को मिलता है लेकिन 25 साल पुराने इस इकाई को अब एनटीपीसी बंद करने जा रही है.