बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ऊर्जा विभाग का 11475.97 करोड़ का बजट पास, मंत्री ने कहा- 'सौर ऊर्जा पर हम लोगों का जोर' - etv bharat

बिहार विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को हंगामे की भेंट चढ़ गई. सुबह से ही कोई कामकाज नहीं हुआ. दूसरे हाफ में सरकार ने सदन में विपक्ष की अनुपस्थिति में ही ऊर्जा विभाग का बजट पास (Energy Department Budget Passed in Bihar Assembly) करा लिया है. सदन से ऊर्जा विभाग का 11475.97 करोड़ का बजट पास हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव

By

Published : Mar 16, 2022, 9:07 PM IST

पटना:बुधवार को बिहार विधानसभा में ऊर्जा विभाग के बजट पर चर्चा (Discussion on Energy Department Budget in Bihar assembly) हुई. चर्चा के शुरू में ही हंगामा होने के कारण विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर देना पड़ा. ऐसे सुबह से ही सदन की कार्यवाही नहीं चली. मंत्री ने केवल 10 मिनट में ऊर्जा विभाग के बजट पर अपनी बात रखी और फिर सदन से उसे पास करा लिया गया. 11475.97 करोड़ का ऊर्जा विभाग का बजट सदन से पास हो गया. ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि हम लोगों का जोर सौर ऊर्जा पर है और लोगों को कैसे बेहतर बिजली मिले इस पर काम हो रहा है.

ये भी पढ़ें-'आसन का अपमान सदन में तो मुख्यमंत्री माफी मांगें सदन में', पोस्टर लेकर CM को खोज रहे हैं RJD विधायक

ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव (Energy Minister Vijender Yadav) ने कहा कि ''2005 में बिहार में विद्युत की अधिकतम मांग 700 मेगावाट थी, जो वर्ष 2021 में बढ़कर 9627 मेगावाट हो गई. यानी 16 सालों में 846% से भी अधिक वृद्धि हुई है. 2005 में बिहार में प्रति व्यक्ति ऊर्जा की खपत 86 यूनिट थी, जो 2019-20 में 232 यूनिट हो गई, प्रति व्यक्ति ऊर्जा की खपत 16 सालों में 286% की वृद्धि हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों में 20 से 22 घंटे और शहरी क्षेत्रों में 23 से 24 घंटे तक बिजली की आपूर्ति की जा रही है. विपक्ष की अनुपस्थिति में सरकार ने ऊर्जा विभाग का बजट पास करा लिया.''



बता दें कि बिहार विधानसभा में विजय सिन्हा और नीतीश कुमार में नोकझोंक को लेकर बुधवार को भी आरजेडी का प्रदर्शन (RJD Protest in Bihar Assembly) देखने को मिला. पार्टी का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में स्पीकर से माफी नहीं मांगेंगे, सदन चलने नहीं देंगे. विधानसभा परिसर में तख्तियां लिए सीएम को आरजेडी विधायक ढूंढते दिखे. तख्ती पर लिखा था, 'आसन का अपमान सदन में तो मुख्यमंत्री माफी मांगें सदन में'.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details