बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: खालसा पंथ के 322वें स्थापना दिवस पर आयोजित अखण्डपाठ का समापन - अखण्डपाठ की समाप्ति

खालसा पंथ के 322वें स्थापना दिवस पर आयोजित अखण्डपाठ की अरदास के साथ समाप्ति हो गई. इस मौके पर प्रमुख जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर मस्कीन ने सभी देश वासियों को खालसा पंथ के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी.

खालसा पंथ का 322वां स्थापना दिवस
खालसा पंथ का 322वां स्थापना दिवस

By

Published : Apr 14, 2021, 8:25 PM IST

पटना:खालसा पंथ के 322वें स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय अखण्डपाठ की समाप्ति विशेष दिवान और सामूहिक अरदास के साथ हो गई. प्रमुख जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर मस्कीन ने खालसा पंथ के 322वें स्थापना दिवस पर पूरे देशवासियों को बधाई दी.

ये भी पढ़ें-पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबन्धक कमिटी की बैठक, सरकार से बुनियादी सुविधा की मांग

तीन दिवसीय अखण्डपाठ का समापन
खालसा पंथ के 322वें स्थापना दिवस के मौके पर्व आयोजित तीन दिवसीय अखण्डपाठ तख्त साहिब में सामूहिक अरदास के बाद समाप्त हुआ. जहां कोविड संक्रमण को देख बाहरी श्रद्धालुओं के लिये प्रबंधक कमेटी की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई. लेकिन सिक्ख धर्म मर्यादा के नियमानुसार तख्त साहिब में 23 लोगों को अमृत पान करवाकर परम्परा का पालन किया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

खालसा पंथ का स्थापना दिवस
कार्यक्रम के मौके पर प्रमुख जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर मस्कीन ने सभी देश वासियों को खालसा पंथ के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश में अभी कोरोना का संक्रमण फैला है. आप सभी घर में ही रहकर गुरु महाराज को याद करें. बहुत जल्द गुरु महाराज की कृपा से कोरोना का खात्मा हो जाएगा. इसके लिये तख्त साहिब में अरदास और सामूहिक भजन कीर्तन किये जा रहे हैं.

खालसा पंथ का 322वां स्थापना दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details