बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के दीघा घाट पर तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, 30 छात्रों को मिला प्रमाण पत्र - swimming training program

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से आयोजित 12 दिवसीय तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हो गया. आखिरी दिन बलदेवा इंटर विद्यालय के छात्रों को तैराकी प्रशिक्षण के साथ प्रमाण-पत्र दिया गया.

तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

By

Published : Apr 3, 2021, 9:33 PM IST

पटना : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से 30 छात्रों को तैराकी प्रशिक्षण के साथ प्रमाण पत्र दिया गया. बलदेवा इंटर विद्यालय दानापुर कैंट के 30 छात्र-छात्राओं को सुरक्षित तैराकी के लिए प्रशिक्षण दिया गया.

कार्यक्रम की शुरूआत 20 मार्च 2021 को शुरू हुई थी जिसका आज यानी 3 अप्रैल को समापन हुआ. इस परीक्षण कार्यक्रम को छात्र छात्राओं के जीवन रक्षा के लिए चलाया गया. बलदेव इंटर विद्यालय दानापुर कैंट बिहार का पहला विद्यालय है. जहां के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण के लिए बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा चयनित किया गया.

ये भी पढ़ें- 45 वर्ष से अधिक के लोगों का वैक्सीनेशन जारी, सेंटर पर उमड़ रही भारी भीड़

12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पीपा पुल घाट दानापुर में संचालित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन पटना मिनती हर्षिता, कुलभूषण कुमार गोपाल समेत परियोजना पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details