पटना: शुक्रवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इसमें 5 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी. इसमें बीएसईबी समिति संशोधन विधेयक को भी हरी झंडी दी गई.
नीतीश कैबिनेट की बैठक में 5 एजेंडों पर मुहर, फिल्म 'सुपर-30' के टैक्स फ्री को मिली हरी झंडी
मंत्रिमंडल ने नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के साथ सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की नियुक्ति से संबंधित विधेयक समेत कुल चार विधेयकों को विधानसभा में पेश करने का प्रस्ताव भी स्वीकृत दी है.
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
सूत्रों के मुताबिक वाणिज्यकर विभाग के प्रस्ताव के बाद सुपर-30 को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है. जिसके बाद फिल्म पर लिया जाने वाला मनोरंजन कर सरकार नहीं वसूलेगी. इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के साथ सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की नियुक्ति से संबंधित विधेयक समेत कुल चार विधेयकों को विधानसभा में पेश करने का प्रस्ताव भी स्वीकृत दी है. मंत्रिमंडल की सहमति मिलने के बाद विधानसभा और विधान परिषद के चालू सत्र में इन विधेयकों को पेश किया जाएगा.
सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में कुल पांच प्रस्तावों पर सहमति बनी. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार समते कई अन्य नेता मौजूद थे.