बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मनेर में NH-30 किनारे अतिक्रमण पर चला बुलडोजर - maner news

पटना के मनेर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसमें कई दुकानों और अवैध मकानों को तोड़ा गया.

patna
मनेर क्षेत्र में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

By

Published : Jan 16, 2021, 2:26 PM IST

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर राजधानी पटना से सटे मनेर प्रखण्ड क्षेत्र में अंचलाधिकारी संजय कुमार झा की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसमें दण्डाधिकारी, अंचल अमीन और भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया.

अतिक्रमण हटाओ अभियान
दरअसल, मनेर NH-30 मुख्य सड़क पर लग रही जाम से निजात को लेकर पटना प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर मनेर प्रखंड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

''वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार मनेर क्षेत्र की जनहित को देखते हुए अतिक्रमण हटाया गया है. सबसे पहले मनेर प्रखंड मुख्यालय से लेकर मनेर थाना और NH-30 मुख्य मार्ग की चारों तरफ हुए अतिक्रमण को हटाया गया है''. -संजय कुमार झा,अंचलाधिकारी

सख्त कार्रवाई की चेतावनी
वहीं, अतिक्रमण हटाने के क्रम में अतिक्रमणकारी प्रशासन से नोक-झोंक करते रहे. लेकिन अतिक्रमण पूरी तरह हटाया गया. साथ ही लोगों को सख्त आदेश भी दिया गया है कि अगली बार से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, अतिक्रमण हटाओ अभियान शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details