पटना:जिले को जाम मुक्त बनाने के लिए पटना जिला प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को लेकर पटना डीएम कुमार रवि ने अपने दल बल के साथ पटना स्टेशन इलाके में मल्टी लेवल पार्किंग का मुआयना किया. इस दौरान स्टेशन एरिया के आसपास वर्षों से जमे कच्चे पक्के अतिक्रमण को भी हटाया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि पटना को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए आगे भी अभियान चलाया जाएगा.
अतिक्रमण को मुक्त करवाने खुद पहुंचे डीएम
दरअसल पटना जिला प्रशासन के आदेश के बाद राजधानी पटना के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर पटना जिला अधिकारी दल बल के साथ पटना जंक्शन के आसपास के अतिक्रमण को मुक्त करवाने खुद पहुंचे. जिला अधिकारी के नेतृत्व में पटना जंक्शन के आसपास वर्षों से कब्जा जमाए लोगों के कच्चे पक्के मकानों और दुकानों को ध्वस्त कर अतिक्रमण को हटाया गया.
1 हफ्तों के लिए चलाया जाएगा अभियान
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जिलाधिकारी कुमार रवि ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की जानकारी देते हुए बताया अतिक्रमण हटाओ अभियान शहर में चलता रहेगा. हालांकि इस बार यह अभियान 1 हफ्तों के लिए चलाया गया है. इस अभियान के तहत शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की कवायद की जा रही है. दूसरी ओर जिलाधिकारी ने बताया कि एक बार अतिक्रमण मुक्त हो जाने पर अगर फिर से उस जगह पर अतिक्रमण होता है तो यह एक गंभीर मामला है. इसको लेकर भी पटना नगर निगम और स्थानीय थाने को सख्ती के साथ निपटने के आदेश दिए गए हैं.
कहां -कहां चला अभियान
14 सितंबर से 2019 से अब तक अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान के तहत ₹26220350 की वसूली, 165 प्राथमिकी दर्ज, 1863 स्थायी संरचना, 3697 अस्थाई संरचना हटाए गए. अवैध पार्किंग से 11633000 रुपए की वसूली हुई है. वसूली पाटलिपुत्र, कंकड़बाग और नूतन राजधानी अंचल में तीन टीमों के द्वारा अभियान चलाया गया था. नूतन राजधानी अंचल के न्यू मार्केट एरिया, पाटलिपुत्र अंचल के बोरिंग रोड चौराहा से राजापुर पुल तक, कंकड़बाग अंचल के कंकड़बाग टेंपो स्टैंड से बिहार राज्य आवास बोर्ड, मलाही पकड़ी चौराहा पर रेन बसेरा के पीछे नेचर केयर फाउंडेशन तक तथा डॉक्टर्स कॉलोनी फल मंडी के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. पटना जंक्शन के समीप मल्टी लेवल पार्किंग के पास डीएम ने खुद नेतृत्व किया.