बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर हुई कार्रवाई, 27,200 रुपये वसूला गया जुर्माना - दानापुर में अतिक्रमण

पटना में बेली रोड आरपीएस मोड़ से रूपसपुर नहर तक सड़क के दोनों किनारों से अतिक्रमणकारियों को जेसीबी मशीन से हटाया गया. अतिक्रमणकारियों से 27 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

अतिक्रमण हटाओ अभियान
अतिक्रमण हटाओ अभियान

By

Published : Apr 10, 2021, 8:37 PM IST

पटना: दानापुर नगर पर्षद प्रशासन की ओर से नगर को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए शनिवार को नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. बेली रोड आरपीएस मोड़ से रूपसपुर नहर तक सड़क के दोनों किनारे से अतिक्रमणकारियों को जेसीबी मशीन से हटाया गया. अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया. अतिक्रमणकारियों से 27 हजार 200 रुपये जुर्माना वसूला गया .

अतिक्रमण हटाओ अभियान

ये भी पढ़ें-दानापुर नगर को बनाया जाएगा अतिक्रमण मुक्त

'जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में आरपीसी मोड़ से रूपसपुर नहर तक सड़क के दोनों किनारे अस्थायी और स्थायी रूप से अतिक्रमणकारियों को हटाया गया है. सड़क किनारे अतिक्रमणकारियों द्वारा अस्थायी और स्थायी रूप से झोपड़ी और गुमटी बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था. जिससे यातायात बाधित हो रहा था. जिसको देखते हुए जेसीबी मशीन से झोपड़ियों और गुमटी को ध्वस्त किया गया. ऐसा करके नगर को अतिक्रमण से मुक्त किया जायेगा.'- संजीव कुमार, कार्यपालक अधिकारी, नगर पर्षद

ये भी पढ़ें-पटना: अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

अतिक्रमण करने पर होगी कार्रवाई
नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी ने अतिक्रमणकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. यह कार्य दंडाधिकारी सह सीओ विद्यानंद राय और कार्यपालक अधिकारी संजीव और पुलिस अधिकारी की देखरेख में किया गया. अभियान में पर्षद के लेखापाल सुभाष कुमार, सफाई निरीक्षक संजय कुमार समेत पुलिस के जवान शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details