पटना: जिलाधिकारी कुमार रवि और प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर पटना में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को जिले के मनेर प्रखंड में भी अंचलाधिकारी की देखरेख में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. साथ ही दण्डाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल ने पदाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया.
मनेर प्रखंड क्षेत्र में चला बुलडोजर मनेर प्रखंड अंतर्गत मनेर नगर पंचायत वार्ड संख्या 11 और ग्यासपुर पंचायत के अहियापुर गांव में अतिक्रमणकारियों ने पिछले 5 साल से सरकारी सड़क और जमीन पर अतिक्रमण किया था. कार्यालय अंचलाधिकारी मनेर के पत्रांक 855 दिनांक 17-08-2020 का पत्र जारी हो चुका था. वहीं इससे पहले भी फोर्स की मांग की गई थी लेकिन फोर्स नहीं होने के कारण अतिक्रमण नहीं हट पाया था.
सभी कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न
वहीं अतिक्रमण हटाने को लेकर आम जनता कई बार अंचलाअधिकारी से शिकायत करते रहे हैं. हालांकि देर से ही सही आज मनेर के दो क्षेत्रों में कई सालों से अतिक्रमण किए सरकारी जमीन पर जिला प्रशासन का हथौड़ा आखिरकार चल ही गया. हालांकि विधि व्यवस्था को शांतिपूर्ण बनाने के लिए जिले से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात की गई थी. जिसके परिणाम स्वरुप सभी कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए.
'अतिक्रमण पर होगी सख्त कार्रवाई'
मनेर अंचलाधिकारी संजय कुमार झा ने बताया कि जिला प्रशासन और अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर सरकारी जमीनों से अतिक्रमण गया. साथ ही अंचल अमीन से नापी स्पष्ट कराते हुए उक्त स्थल पर अतिक्रमण पहले से चिन्हित किया गया था. जिसका अतिक्रमण वाद संख्या 10/ 17 है. साथ ही उन्होंने बताया कि मनेर नगर पंचायत के वार्ड 11 और ग्यासपुर पंचायत के अहियापुर गांव में सरकारी जमीन पर बने दुकान को भी तोड़ा गया. सभी लोगों को सख्त आदेश दिया गया कि अगली बार से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हुआ तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.