पटना(दानापुर):राजधानी में नगर परिषद प्रशासन की ओर से जेसीबी मशीन से मैनपुरा में नाले पर हुए अतिक्रमण को मुक्त कराया गया. जेसीबी मशीन से झोपड़ी समेत पक्का ओटा को ध्वस्त किया गया है. बताया जा रहा है कि बारिश के दिनों में अतिक्रमण की वजह से पानी बाहर नहीं निकल पा रह है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
दानापुर में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान, मैनपुरा में नाले के अतिक्रमण को हटाया
दानापुर मैनपुरा में नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया है. इस इलाके में काफी दिनों से जलजमाव की समस्या बनी हुई थी. जिसको लेकर नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटवा दिया है.
हटाया गया अतिक्रमण
परिषद के कार्यपालक अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जल निकासी को लेकर शनिवार को मैनपुरा शिव मंदिर से हाथीखाना मोड़ तक नाले पर अतिक्रमण के कारण जल निवासी अवरूद्ध हो गया था. जिसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर दंडाधिकारी सह प्रखंड सांख्यिकी अधिकारी प्रभात सौरव की देख-रेख में मैनपुरा शिव मंदिर से हाथीखाना मोड़ तक नाला पर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया.
अतिक्रमण हटाओ अभियान
कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि झोपड़ी समेत कई मकान के पक्के ओटा को ध्वस्त किया गया है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की वजह से दानापुर के सगुना मैनपुरा में जल निकासी में काफी परेशानी हो रही थी. पानी न निकलने की वजह से जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई थी. जिसको देकते हुए नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है.