पटना: राजधानी को जलजमाव से मुक्त करने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. कई जगहों पर नालों से अतिक्रमण को हटाया गया. इस अभियान के तहत नाला पर से स्थाई-अस्थाई संरचना को सख्ती से हटाया गया.
अतिक्रमण मुक्त पटना: नालों पर स्थाई और अस्थाई संरचना बनी ध्वस्त - मुबारकपुर मेन रोड नाला
राजधानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान नालों पर बने स्थायी और अस्थायी संरचना को ध्वस्त कर दिया गया.
![अतिक्रमण मुक्त पटना: नालों पर स्थाई और अस्थाई संरचना बनी ध्वस्त encroachment](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7606654-846-7606654-1592064727095.jpg)
दानापुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर मेन रोड नाला को अतिक्रमण मुक्त किया गया. नया टोला सुल्तानपुर वार्ड नंबर 15, 16, 17 को भी अतिक्रमण मुक्त किया गया. बता दें कि इस नाला पर से अतिक्रमण हटाने की अंतिम तिथि 13 जून निर्धारित थी. हालांकि इस अभियान की समाप्ति के उपरांत वृहद नालों के साथ छोटे नाले, मैनहोल, कैचपीट की साफ सफाई हेतु विशेष अभियान लगातार चलाने के आदेश जिला प्रशासन की ओर से निर्गत किए गए है.
पशुओं को पकड़ने का अभियान तेज
जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए भी एक अभियान चलाया. इसके तहत चलने वाले अभियान के अंतर्गत सड़क पर से दुर्घटना की संभावना को रोकने और आवागमन सुगम बनाने हेतु सड़क पर से लावारिस पशुओं को पकड़ने का अभियान तेज किया गया है. इस अभियान के तहत अभी तक 50 से ज्यादा आवारा पशुओं को इधर घूमते हुए जिला प्रशासन की टीम ने पकड़ लिया.