बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' तेज, नालों पर बनाए गए दर्जनों पक्के मकान टूटे - Encroachment on Patna's drains

राजधानी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में शुक्रवार को दर्जनों पक्के संरचना को नालों से हटाया गया.

नालों पर अतिक्रमण
नालों पर अतिक्रमण

By

Published : Jun 13, 2020, 12:17 PM IST

पटना: डीएम कुमार रवि के निर्देश पर पटना शहर के प्रमुख नालों पर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. ये कार्रवाई शुक्रवार को भी लगातार जारी रही. इस दौरान शहर के नालों पर बनाए दर्जनों पक्के मकानों को तोड़ा गया.

पटना के सभी अंचलों में लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को इस क्रम में नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र अंतर्गत विजय नगर पुलिया और विजय नगर 90 फीट पुलिया बाईपास के पास से 2 अस्थाई चाली को हटाया गया. पाटलिपुत्र अंचल अंतर्गत कुर्जी नाला संप के पास से अतिक्रमण हटाया गया. कंकड़बाग अंचल अंतर्गत सात पक्का संरचना को हटाया गया. दानापुर नगर परिषद अंतर्गत नया टोला, सुल्तानपुर धोबिया टोला, सिपाही भरत स्कूल, वार्ड नंबर 15, 16, 17 के पांच घर और एक दीवार को तोड़ा गया.

डीएम ने दिया था निर्देश
नालों पर से अतिक्रमण हटाओ अभियान में पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. बता दें कि डीएम ने 13 जून तक सभी नालों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश सभी कार्यपालक पदाधिकारी को दिया है. इसके बाद नाला उड़ाही और लावारिस पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details