पटना:दानापुर नगर परिषद प्रशासन की ओर से पांचवें दिन भी नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है. सड़क किनारे अवैध तौर से अतिक्रमण कर रहे लोगों से अब तक नगर परिषद प्रशासन के द्वारा करीब एक लाख रुपये से ज्यादा जुर्माना वसूला गया है.
इसे भी पढ़े :छपराः अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का एक्शन, NH-19 निर्माण में बाधा बने 18 घरों को किया ध्वस्त
अभियान के दौरान मचा हड़कंप
दानापुर नगर परिषद प्रशासन द्वारा नगर को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए शुक्रवार को नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. दंडाधिकारी सह सीओ विद्यानंद राय व कार्यपालक पदाधिकारी संजीव और पुलिस पदाधिकारी के देखरेख में रूपसपुर ओवर ब्रिज पुल के नीचे और रूपसपुर नहर सड़क किनारे अवैध रूप से बनाए गए झोपड़ियों व गुमटियों को जेसीबी मशीन को द्वारा हटाया गया.
अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया, जिसे पुलिस अधिकारियों के द्वारा कुछ ही देर में काबू भी कर लिया गया. अधिकारियों के अनुसार, सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होता है, जिसके कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अतिक्रमणकारियों को प्रशासन द्वारा सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं और दोबारा अतिक्रमण करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
नगर को बनाया जाएगा अतिक्रमण मुक्त
नगर कार्यपाल संजीव कुमार ने बताया कि नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. इस अभियान में परिषद के लेखापाल सुभाष कुमार, सफाई निरीक्षक संजय कुमार समेत पुलिस के जवान भी शामिल थे.