पटना(मसौढ़ी): राजधानी में आए दिन सड़कों पर लग रहे भीषण जाम की मिल रही शिकायतों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कई जगह पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में मसौढ़ी में गुरुवार से 7 दिनों के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत कर दी गई है. मसौढ़ी एसडीएम के नेतृत्व में नगर परिषद प्रशासन की ओर से कई जगह पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत
अतिक्रमण हटाओ अभियान में दर्जनों सड़क पर चल रहे सब्जी दुकान, ठेला और गुमटी को तोड़ते हुए उसे हटा दिया गया. वहीं, नगर परिषद की ओर से सड़क के किनारे और फुटपाथ के ऊपर बने दुकानों को तोड़ते हुए उन पर कार्रवाई की गई. कई दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई कि जल्द ही वह पक्के निर्माण को तोड़कर हटा दें.
7 दिनों तक चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कियह अभियान 7 दिनों तक लगातार चलाया जाएगा. मसौढ़ी मेन रोड स्टेशन रोड, पूर्वी बस स्टैंड, पश्चिमी बस स्टैंड समेत सभी जगह पर अतिक्रमण मुक्त सड़कों को खाली कराया जा रहा है ताकि रास्ता सरल हो सके. वहीं, मसौढ़ी नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान का यह ऑपरेशन लगातार चलता रहेगा जब तक यातायात सुगम ना हो जाए.
दुकानदारों को सख्त चेतावनी
मसौढ़ी में अतिक्रमण हटाओ अभियान की टीम में अनुमंडल प्रशासन, नगर परिषद प्रशासन एवं प्रशिक्षु आईपीएस शुभम आर्य, थानाध्यक्ष, समेत जिला पुलिस बल की तैनाती रही. अतिक्रमण फुटपाथ पर बने दुकानों को जो अतिक्रमण किये हुए दुकानदार को हटाने के लिए सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.