पटना: प्रदेश में शनिवार को लगातार 7वें दिन भी अवैध कब्जे वाली जमीन पर प्रशासन ने अपना हथौड़ा चलाया है. राजधानी के बोरिंग रोड को चौड़ा करने के लिए कई अवैध रुप से बनीं दुकानों और मकानों को तोड़ा गया, ताकि सड़क के दोनों किनारे फुटपाथ बन सके.
अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का हथौड़ा
दरअसल, प्रशासन को मिले हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार राजधानी में अतिक्रमण के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान चलाया गया है. इसके तहत अवैध रुप से बनी दुकान और मकानों को तोड़ा जा रहा है.
हाईकोर्ट के आदेश पर चलाया जा रहा अतिक्रमण अभियान पीले पंजे की कार्रवाई
ताया गया है कि यह काम पिछले 6 दिनों से किया जा रहा है. वहीं शनिवार को इस अभियान के 7वें दिन पटना के बोरिंग रोड की कई दुकानों पर भी बुलडोजर चलाया गया. यह कार्रवाई उन लोगों पर की जा रही है, जिन्होंने नियम के विरुद्ध अपनी दुकान और मकान को बना रखा है.
अवैध हिस्से का नाप करते हुए अधिकारी बोरिंग रोड का होगा चौड़ीकरण
पटना के कमिश्नर आनंद किशोर ने कहा है कि बोरिंग रोड व्यस्त इलाका है, और यहां ट्रैफिक का बहुत ज्यादा प्रेशर रहता है. इसके कारण सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है. वैसी दुकानों पर डंडे चलाए जा रहें हैं. जिन्होंने सरकारी जमीनों पर कब्जा किया है. बोरिंग रोड इलाके के फुटपाथ को और चौड़ा किया जा रहा है. वहीं सड़क के बीच में वेंडिंग जोन भी बनाया जाएगा.