पटना: राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. आम लोगों की हत्या के बाद शहर में अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. ताजा मामला बेउर थानांतर्गत कृष्ण विहार कॉलोनी का है, जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. हथियार से लैस अपराधियों ने दानापुर दारोगा को गोली मार दी, जिससे वो जख्मी हो गए हैं. फिलहाल दारोगा फुलन कुमार राम का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है. घटनास्थल से पुलिस ने तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है.
अपराधियों को पकड़ने पहुंची थी पुलिस: मामला बीरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां सूचना के आधार पर अपराधियों को पकड़ने पुलिस पहुंची थी. वहीं दारोगा ने दो अपराधियों को दबोच लिया था लेकिन अपराधियों ने दारोगा के हाथ पर गोली चला दी. इसके बाद भी दारोगा ने दो अपराधियों को दबोचे रखा और मौके पर पहुंची अन्य पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, अपराधियों को पकड़ कर थाने लाया गया जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.
बैटरी चोरी कर रहे थे अपराधी: बता दें कि कृष्ण विहार कॉलोनी में देर रात अपराधी टेलीकॉम टावर से बैटरी चोरी कर रहे थे, इसी दौरान बेउर थाना के एक दरोगा को अपराधियों ने गोली मार दी. पूरे घटना की जानकारी देते हुए एएसपी दानापुर विक्रम सिंह ने बताया कि बेउर थानाप्रभारी को सूचना मिली कि देर रात कृष्ण विहार कॉलोनी में कुछ चोर टावर में लगे बैटरी की चोरी करने में लगे हैं. देर रात इस मामले की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम के साथ बेउर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची गई, जहां सात की संख्या में अपराधी मौजूद थे.