बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर में पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़, दारोगा को मारी गोली - दानापुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़

Inspector Shot In Danapur: राजधानी पटना के दानापुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक दारोगा को गोली लगी है. हालांकि इस दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 25, 2023, 11:28 AM IST

Updated : Dec 25, 2023, 12:39 PM IST

पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़

पटना: राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. आम लोगों की हत्या के बाद शहर में अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. ताजा मामला बेउर थानांतर्गत कृष्ण विहार कॉलोनी का है, जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. हथियार से लैस अपराधियों ने दानापुर दारोगा को गोली मार दी, जिससे वो जख्मी हो गए हैं. फिलहाल दारोगा फुलन कुमार राम का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है. घटनास्थल से पुलिस ने तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है.

अपराधियों को पकड़ने पहुंची थी पुलिस: मामला बीरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां सूचना के आधार पर अपराधियों को पकड़ने पुलिस पहुंची थी. वहीं दारोगा ने दो अपराधियों को दबोच लिया था लेकिन अपराधियों ने दारोगा के हाथ पर गोली चला दी. इसके बाद भी दारोगा ने दो अपराधियों को दबोचे रखा और मौके पर पहुंची अन्य पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, अपराधियों को पकड़ कर थाने लाया गया जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.

बैटरी चोरी कर रहे थे अपराधी: बता दें कि कृष्ण विहार कॉलोनी में देर रात अपराधी टेलीकॉम टावर से बैटरी चोरी कर रहे थे, इसी दौरान बेउर थाना के एक दरोगा को अपराधियों ने गोली मार दी. पूरे घटना की जानकारी देते हुए एएसपी दानापुर विक्रम सिंह ने बताया कि बेउर थानाप्रभारी को सूचना मिली कि देर रात कृष्ण विहार कॉलोनी में कुछ चोर टावर में लगे बैटरी की चोरी करने में लगे हैं. देर रात इस मामले की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम के साथ बेउर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची गई, जहां सात की संख्या में अपराधी मौजूद थे.

"कृष्ण विहार कॉलोनी में 7 की संख्या में अपराधी बैट्री चोरी कर रहे थे. पुलिस को देखते ही बैटरी चोरी करने पहुंचे अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जो बेउर थाना के दारोगा फुलन कुमार राम के दाहिने हाथ में लगी. उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, वहीं अपराधियों के भागने के क्रम में 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है."-विक्रम कुमार, एएसपी फुलवारी

मास्टर माइंड हुआ गिरफ्तार:पुलिस ने एक मास्टर माइंड को भी पकड़ा है, जिसका टॉवर बैटरी चोरी करने का एक दशक से अधिक का आपराधिक इतिहास है. बाकी 4 अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने के सफल रहे. पुलिस ने घटनास्थल से 30 खुली हुई बैटरी, 1 पिस्तौल, 1 खोखा को जब्त किया है. एएसपी ने बताया कि पुलिस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

पढ़ें-बेगूसराय में दारोगा की हत्या, शराब माफिया ने कार से कुचला, सड़क किनारे खड़े होकर कर रहे थे चेकिंग

Last Updated : Dec 25, 2023, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details