बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: पुलिस कार्यालय परिसर के कूड़े के ढेर में मिलीं शराब की खाली बोतलें - पटना की खबर

बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor ban in Ban) के बीच पटना पुलिस के कार्यालय परिसर के कूड़े के ढेर में शराब की कई खाली बोतलें मिली हैं. लोग सवाल उठा रहे हैं कि यहां शराब की खाली बोतलें कहां से आईं.

पटना पुलिस
पटना पुलिस

By

Published : Jul 7, 2021, 9:22 AM IST

पटना:बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor ban in Ban) है. शराब का सेवन करने या इसकी बिक्री करने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. इसके बावजूद धड़ल्ले से शराब की तस्करी और बिक्री हो रही है. हालांकि पुलिस की कार्रवाई भी हो रही है. शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वाले हजारों लोग आज सलाखों के पीछे हैं. लेकिन पुलिस कार्यालय परिसर के कूड़े के ढेर में शराब की खाली बोतलें मिलने से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं.

ये भी पढ़ें:बिहार में फ्लॉप है शराबबंदी, की जाती है होम डिलिवरी: भाकपा माले

फेंकी गयी हैं शराब की खाली बोतलें
इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो बिहार में जारी शराबबंदी की पोल खोल रही है. दरअसल पटना पुलिस कार्यालय परिसर के कूड़े के ढेर में और नालों में आधा दर्जन शराब की खाली बोतलें फेंकी हुई हैं.

ये भी पढ़ें:विपक्ष ने शराबबंदी को बताया फेल तो पक्ष ने कहा- गलत बयानबाजी ना करें

आईजी और एसएसपी का है यहां कार्यालय
पटना पुलिस कार्यालय परिसर में आईजी से लेकर एसएसपी तक के कार्यालय हैं. वहीं पटना पुलिस कार्यालय परिसर में स्थित ट्रैफिक पुलिस कार्यालय के ठीक बगल में मौजूद कचरे के ढेर पर करीब आधा दर्जन शराब की खाली बोतलें पड़ी हुई हैं. हालांकि इसमें से कुछ बोतलें पुरानी भी हैं.

ये भी पढ़ें:पटनाः 6 हजार कार्टन शराब बरामद, किया जा रहा विनिष्टिकरण

सीसीटीवी कैमरे से लैस है कार्यालय
पटना पुलिस कार्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इस कार्यालय परिसर के चप्पे-चप्पे पर तीसरी नजर की निगरानी रहती है. अब सवाल उठ रहा है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच लोग कैसे बड़े आराम से शराब का सेवन कर खाली बोतलों को यहां ठिकाने लगा देते हैं.

ये भी पढ़ें:खुलेआम होती है शराब की तस्करी, नाम के लिए है शराबबंदी, इसे हटा दिया जाए-RLSP

ABOUT THE AUTHOR

...view details