बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सरकारी स्कूल के परिसर में मिली खाली शराब की बोतलें, DM ने दिए जांच के आदेश - डीएम चंद्रशेखर सिंह

कोतवाली थाना क्षेत्र के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के परिसर में शनिवार को शराब की खाली बोतलें मिली हैं. इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो डीएम साहब ने जांच के आदेश दिए हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि बीएमपी के जवानों ने इन बोतलों को स्कूल परिसर में फेंका है.

स्कूल परिसर में मिली खाली शराब की बोतलें
स्कूल परिसर में मिली खाली शराब की बोतलें

By

Published : Feb 27, 2021, 8:19 PM IST

पटना: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के परिसर में शराब की खाली बोतलें मिली हैं. इस संबंध में जब विद्यालय में रह रहे होमगार्ड से पूछा गया तो उसने बीएमपी के जवानों पर स्कूल परिसर में शराब की बोतलें फेंकने का आरोप लगाया है.

पढ़े:हकीकत: DRY स्टेट बिहार में महाराष्ट्र से भी ज्यादा लोग पी रहे शराब, सवालों में शराबबंदी

सरकारी स्कूल से मिली शराब की खाली बोतलें
दरअसल, कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था. तबसे इस विद्यालय के परिसर में बीएमपी के जवानों ने अपना आशियाना बना रखा है और अब स्कूल परिसर से बड़ी संख्या में शराब की खाली बोतलें मिली हैं. वहीं, जब यह मामला मीडिया के संज्ञान में आया तो कोतवाली थाने की पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर खाली शराब की बोतलों को हटाती दिखी.

डीएम ने दिए जांच के आदेश
इस खबर के सामने आने के बाद डीएम चंद्रशेखर सिंह ने भी मामले का संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, शिक्षा के मंदिर में शराब की खाली बोतलें का मिलना कहीं न कहीं प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details