बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नाला की सफाई के दौरान मिली शराब की खाली बोतलें, शराबबंदी के दावे की खोल रहीं पोल - पूर्ण शराबबंदी

सफाईकर्मी ने कहा कि लोग शराब की बोतलों को पॉलिथीन में बांधकर फेंक देते हैं. जिसके कारण नाले ब्लॉक हो जाते है.

बिहार में शराबबंदी

By

Published : Nov 1, 2019, 12:53 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 1:40 PM IST

पटना:शहर के बेली रोड से सटे समनपुरा इलाके के वार्ड नंबर 5 से मिली कुछ तस्वीरें सरकार की ओर से राज्य में पूर्ण शराबबंदी के दावे को खोखला साबित करती है. इलाके में नाले की उड़ाही के दौरान कचड़े से ढेर से खाली शराब की बोतलें निकल कर सामने आई हैं.

सरकार के दावे पड़ रहे खोखले
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर राजधानी की गलियों की साफ-सफाई की जा रही है. सड़क पर थोड़ी सी भी जलजमाव की स्थिति पैदा न हो, इसके लेकर गलियों के नाली की उड़ाही हो रही है. ऐसे में बेली रोड के पास समनपुरा इलाके की गलियों में नाली का साफ-सफाई के दौरान हजारों की तादाद में शराब की खाली बोतलें मिली. जो सरकार की शराबबंदी के दावे को मुंह चिढ़ा रही है.

नाले उड़ाही के दौरान मिली शराब की खाली बोतलें

नाले हो जाते हैं ब्लॉक
समनपुरा इलाके में रहने वाले फिरोज अहमद बताते हैं कि हर तीन महीने में नगर निगम के सफाई कर्मियों की ओर से नाली की उड़ाही होती है. जिसमें से हर बार ऐसा ही दृश्य देखने को मिलता है. नाली की उड़ाही के बाद जब कचड़ा निकला जाता है तो उसमें सिर्फ और सिर्फ शराब की बोतलें ही नजर आती हैं. वहीं, सफाईकर्मी ने कहा कि लोग पॉलिथीन में बांधकर बोतलों को फेंक देते हैं. जिसके कारण नाले में ब्लॉकेज की समस्या अक्सर आते रहती है.

Last Updated : Nov 1, 2019, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details