बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में पानी हुआ कम तो पुलिस लाइन में मिली शराब की खाली बोतलें

शराबबंदी के बाद दूसरी बार पटना पुलिस लाइन में शराब की खाली बोतलें मिली है. इससे पहले भी पटना पुलिस लाइन में शराब की खाली बोतलें बरामद की गई थी.

पटना

By

Published : Oct 3, 2019, 7:30 AM IST

पटनाः जिले में धीरे-धीरे जलजमाव की समस्या कम हो रही है. ऐसे में पानी के घटने से नई-नई तस्वीरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला पटना पुलिस लाइन का है. यहां कचरा के ढेर और बेकार पड़े वाहनों में शराब की खाली बोतलें देखने को मिली. कहीं ना कहीं यह बिहार में जारी शराबबंदी की पोल खोल रही है, जो बारिश का पानी उतरने के बाद जगजाहिर हो रही है.

पुलिस लाइन में भी जमा था पानी
राजधानी में हुई मूसलधार बारिश के बाद पटना के 80 प्रतिशत इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया था. इसी दौरान पुलिस लाइन में भी बारिश का पानी घुटनों तक भर गया था. जैसे-जैसे पुलिस लाइन से बारिश का पानी निकलना शुरू हुआ वैसे-वैसे यहां मौजूद शराब की खाली बोतलें खराब पड़े जिप्सी और कचड़े पर नजर आने लगी.

पुलिस लाइन में मिली शराब की खाली बोतलें


पहले भी मिल चुकी हैं खाली बोतले
बता दें कि शराबबंदी के बाद दूसरी बार पुलिस लाइन में शराब की खाली बोतलें मिली है. इससे पहले भी पटना पुलिस लाइन में शराब की खाली बोतलें बरामद की गई थी. उस समय मामले पर सफाई देते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि शराब की बरामद की गई खाली बोतलें कहीं बाहर से पटना पुलिस लाइन में फेंकी गई थी. लेकिन इस बार की तस्वीरें साफ तौर से बयां करती है कि पुलिस लाइन में पड़ी ये शराब की खाली बोतलें कहीं बाहर से नहीं फेंकी गई हैं. यह कहा जा सकता है कि जैसे-जैसे बारिश का पानी पुलिस लाइन से कम हुआ वैसे वैसे पटना पुलिस लाइन में छुपा कर रखी गई शराब की बोतलें तैरकर पुलिस लाइन कचरा पॉइंट और वर्षों से खराब पड़ी जिप्सी के सीट पर चढ़ बैठी.

कचरे में पड़ी शराब की खाली बोतल

ABOUT THE AUTHOR

...view details