बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: हड़ताल खत्म होने के बाद काम पर लौटे नियोजित शिक्षक, BRC कार्यालय में दे रहे हैं योगदान

हड़ताल समाप्ति के बाद नियोजित शिक्षक अपने-अपने प्रखंड के बीआरसी कार्यालय में योगदान दे रहे हैं. उन्हें ड्यूटी के लिए अगल-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर भेजा जा रहा है.

पटना
पटना

By

Published : May 8, 2020, 9:11 PM IST

पटना:बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति और शिक्षा विभाग के अपर सचिव के बीच हुए समझौते के बाद नियोजित शिक्षकों ने अपना हड़ताल समाप्त कर दिया. वो सभी अपने-अपने प्रखंड के बीआरसी कार्यालय में योगदान दे रहे हैं. वहीं, लॉकडाउन के कारण स्कूल बन्द होने से प्रखंड और पंचायत के शिक्षकों ने अथमलगोला बीआरसी कार्यालय में योगदान दिया.

प्रखंड संसादन केंद्र, अथमलगोला, पटना

बता दें कि नियोजित शिक्षक अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर बीते 17 फरवरी से हड़ताल पर थे. जो शिक्षा विभाग के अपर सचिव और शिक्षक नेताओं के बीच हुए बातचीत के बाद समाप्त कर दिया गया. इस बातचीत में शिक्षकों की मांगों पर कोरोना महामारी के बाद विचार करने का अश्वाशन दिया गया.

माधुरी द्विवेदी, बीईओ, अथमलगोला

अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ड्यूटी के लिए भेजा जा रहा

शिक्षकों के हड़ताल समाप्त करने के बाद योगदान को लेकर अथमलगोला प्रखंड संसाधन केन्द्र प्रभारी माधुरी द्विवेदी ने बताया कि पहले भी कुछ शिक्षक योगदान दे चुके हैं. वहीं, जो शिक्षक हड़ताल समाप्ति के बाद योगदान दे रहे हैं, उन्हें अथमलगोला प्रखंड के अलग- अलग क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर ड्यूटी के लिए भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details