पटना: रविवार को राजधानी पटना के होटल मौर्या (Hotel Maurya) में बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने प्रवासी मजदूरों के हित के लिए काम करने वाली एनजीओ उत्प्रवासी मजदूर फाउंडेशन (Emigrant Labour Foundation) का प्रोजेक्ट लांच किया. इसके साथ ही फाउंडेशन का उद्घाटन किया.
यह भी पढ़ें- बिहार के श्रम विभाग ने कामगारों के अकाउंट में भेजे 1 करोड़ रुपये
इस मौके पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार सरकार प्रवासी मजदूरों को लेकर काफी सजग है. उनके हालात सुधारने के लिए कोरोना काल में सरकार की तरफ से कई सारे पहल किए गए हैं.
'उत्प्रवासी मजदूर फाउंडेशन को सरकार और मजदूरों के बीच सेतु के रूप में काम करना चाहिए. प्रवासी मजदूर पर होने वाले कार्यक्रम के लिए प्लान ऑफ एक्शन होनी चाहिए. प्रवासी मजदूरों के हालात में सुधार के लिए बिहार सरकार दृढ़ संकल्पित है. उम्मीद है कि यह फाउंडेशन प्रवासी मजदूरों को जो समस्याएं आती है उन समस्याओं को लेकर सरकार के साथ सकारात्मक रूप से काम करेगी. इससे बिहार के मजदूर जो दूसरे प्रदेशों में जाकर कार्य करते हैं उन्हें काफी लाभ मिलेगा.'-नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री
'यह फाउंडेशन मजदूरों के लिए बनाई गई है. कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा देखने को मिली है. किसी के पास इसके आंकड़े नहीं थे कि प्रदेश में कितने प्रवासी मजदूर हैं. ऐसे में प्रवासी मजदूरों को सरकार द्वारा उनके लिए चल रही योजनाओं का फायदा दिलाने के लिए इस फाउंडेशन का निर्माण किया गया है. यह संस्था जिला प्रखंड और पंचायत स्तर तक जाएगी. मजदूरों से जुड़ा अध्ययन करेगी. प्रवासी मजदूरों को वर्गीकृत कर यह संस्थाओं ने कई हिस्सों में बैठेगी और उनका डाटा मेंटेन करेगी. फिर सरकार के साथ मिलकर मजदूरों को लेकर उनके हितों के लिए काम किया जाएगा.'-तायबा सायमा, निदेशक, उत्प्रवासी मजदूर फाउंडेशन
यह भी पढ़ें- ग्लोबल टीचर अवार्ड के लिए चुने गए भागलपुर के सत्यम, 17 देशों में बच्चों को दी है शिक्षा