पटना: बिहार में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन जारी है. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में इमरजेंसी सेवा लगातार चल रही है. इस दौरान कई बार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. साथ ही कई विभाग के दर्जनों स्टाफ को क्वारंटाइन होना पड़ा है, लेकिन इसके बावजूद अभी भी गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज कर रही है.
IGIMS में चालू है इमरजेंसी सेवा, गंभीर रोगियों का किया जा रहा है इलाज - Emergency service
कोरोना वायरस के कहर के बीच राजधानी के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में इमरजेंसी सेवा जारी है. यहां गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
आईजीआईएमएस में इमरजेंसी सेवा जारी
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में बिहार के कई जिलों से मरीज अभी भी पहुंच रहे हैं और इमरजेंसी सेवा का लाभ उन्हें मिल रहा हैं. बता दें कि आजीआईएमएस में आने वाले इमरजेंसी के मरीज को भी अब सबसे पहले कोरोना टेस्ट किया जाता है और उसको लेकर एक अलग वार्ड ही बना दिया गया है. इसके बाद ही उसका इलाज किया जाता है, लेकिन इसके बावजूद भी कई ऐसे केस सामने आए हैं जिससे डॉक्टरों की मुश्किलें बढ़ जाती है. लेकिन इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रबंधन ने अपनी सेवा लगातार चालू रखी है.
फिलहाल ओपीडी सेवा बंद
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान बिहार के बड़े अस्पतालों में शुमार है और यहां पर फिलहाल ओपीडी सेवा बंद है. बता दें कि इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में प्रत्येक दिन लगभग बिहार के सभी जिलों से दो से ढाई हजार मरीज ओपीडी में आते थे और कहीं न कहीं उन्हीं की परेशानी को देख कर के प्रबंधन ने इमरजेंसी सुविधा जारी रखा है. अब इसका लाभ बिहार के कई जिलों के मरीज को लगातार मिलता दिख रहा है.