पटना एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग पटना:पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. पटना एयरपोर्ट से विमान संख्या 6E-2433, जो इंडिगो को थी, पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के साथ ही अचानक विमान के इंजन में खराबी आ गई. इसी के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. विमान में 181 यात्री सवार थे. विमान पटना से दिल्ली जा रही थी. उड़ान भरने के करीब 10 से 15 मिनट के भीतर ही इंजन में खराबी आ गई, लेकिन पायलट की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई.
ये भी पढ़ें- Bihar News : बांग्लादेश से काठमांडू जा रहे विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग, 70 यात्री थे सवार
पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग :बताया जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट से विमान के उड़ते ही इंजन में खराबी का पता चला. जिसके बाद विमान को वापस पटना एयरपोर्ट लाया गया और उसकी सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. अभी भी विमान पटना एयरपोर्ट पर ही है और इंजीनियर की टीम मरम्मत करने में जुट गई है. विमान के लैंड करने के बाद सभी पैसेंजर को दूसरे गेट से फिर अंदर किया गया सभी पैसेंजर को दिल्ली भेजने की तैयारी की गयी.
दूसरे विमान से यात्रियों को भेजा गया दिल्ली: वहीं एयरपोर्ट के एक अधिकारी के मुताबिक, विमान को पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बार उतारना पड़ा. विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी. पायलट को विमान के उड़ान भरने के तीन मिनट बात खराबी का पता चला, जिसके बाद विमान वापस पटना लौट आया. वहीं बताया जाता है कि रांची से जो इंडिगो की फ्लाइट पटना पहुंची. उसमें इस विमान के यात्रियों को दिल्ली भेजा गया.
''प्लेन के उड़ान भरने के 10-15 मिनट बाद ही एयर होस्टेस ने अनाउंस करना शुरू कर दिया की सभी लोग अपना सीट बेल्ट बांध ले और सिर आगे के सीट की ओर झुका लें. इस दौरान इंजन से भी तेजी से आवाज आने लगी. जिससे सभी यात्री डर गये. प्लेन के अंदर दहशत का माहौल हो गया था.''- अनिल कुमार सिन्हा, यात्री