पटना: बिहार के पटना में बाढ़ आने से पहले प्रभावित क्षेत्रों (State Government avoid flood In bihar) में तटबंध की मरम्मती की तैयारी जोरों पर चल रही है. बाढ़ से बचने के लिए राज्य सरकार के द्वारा हरसंभव तैयारी की जा रही है. राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग के द्वारा ग्रामीण इलाकों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का आकलन किया जा रहा है. इसके बाद पूरे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की सूची तैयार की जाएगी. पूरे जिले में जहां जहां तटबंध के मरम्मत की जरूरत है वहां मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.
ये भी पढ़ें:बाढ़ से बिहार को करोड़ों का नुकसान, बड़े पैमाने पर पुल पुलिया और सड़क ध्वस्त
6 नदियां करती हैं तबाही: बता दें कि पटना के ग्रामीण इलाकों में 6 नदियां अपनी बाढ़ विभीषिका से हर साल हजारों परिवार तबाह कर देती है. ऐसे में इस वर्ष सरकार के द्वारा बाढ़ से पहले प्रभावित क्षेत्रों का लगातार दौरा कर सर्वे करवाया जा रहा है. सर्वे के अनुसार चिन्हित किये गए तटबंध की मरम्मत की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. ऐसे में पटना के ग्रामीण इलाके में मसौढ़ी अनुमंडल के दरधा, पुनपुन, मोरहर, कररूआ, एवं भूतही नदी के विभिन्न तटबंधों पर कटाव रोधी कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. पुनपुन नदी के किनारे रहने वाले गांव सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. वहीं दरधा और मोरहर नदी के किनारे पर बसे हुए गांव प्रभावित होते हैं. हर साल बाढ़ आने पर हजारों एकड़ में लगी हुई फसल बर्बाद हो जाती है. सैकड़ों परिवार इस बाढ़ की विभीषिका से बेघर हो जाते हैं.