बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NMCH में 11 पॉजिटिव मरीजों ने दी कोरोना को मात, कहा- इस जंग में देश जीतेगा कोरोना हारेगा

एनएमसीएच में 11 मरीजों के ठीक होने से डॉक्टर काफी उत्साहित है. कोरोना यूनिट प्रभारी डॉ. निशांत का कहना है कि कोरोना को लेकर जितना भय व्याप्त है उतना कुछ भी नहीं है. सिर्फ जानकारी ही बचाव है.

patna
patna

By

Published : May 9, 2020, 12:17 AM IST

पटना:बिहार में कोराना संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है. दूसरी तरफ पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी बढ़ रहा है. शुक्रवार को एनएमसीएमच में 11 मरीजों का जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बादसभी को छुट्टी दे दी गई. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ईलाज करा रहे मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है. डिस्चार्ज होने के बाद सभी मरीजों ने डॉक्टरों का धन्यवाद देते हुए कहा कि देश कोरोना से जीतेगा.

डिस्चार्ज होने के बाद मरीजों ने सभी डॉक्टरों को धन्यवाद दिया. विनिंग साइन दिखाते हुए सभी ने कहा कि कोरोना का हार निश्चित है. इसके लिए एकजुटता और जानकारी की जरुरत है. कोरोना अस्पताल में तब्दील एनएमसीएच में अब तक 120 मरीज कोरोना से जंग जीतकर वापस अपने -अपने घर जा चुके हैं.

एनएमसीएच में विनिंग साइन दिखाते ठीक हुए मरीज

लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग से टूटेगा कोरोना चेन
कोरोना यूनिट प्रभारी डॉ. निशांत ने बताया कि कोरोना से बचने का सबसे बेहतर तरीका है की लोग घर में सुरक्षित रहें. सतर्कता बरते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करें और दूसरे को भी इसकी जानकारी दें. इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वायरस के चेन को तोड़ना होगा. इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन का पालन जरुरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details