पटना: राजधानी पटना के मीठापुर से मेहुली तक बनने वाले एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने जानकारी दी है कि 70 पेड़ का ट्रांसलोकेशन किया गया है. इलेक्ट्रिक पोल का भी रीलोकेशन किया जा रहा है.
वहीं, अमृतलाल मीणा के अनुसार, एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए 85 फीसदी जमीन अधिग्रहण का कार्य हो गया है और निर्माण करने वाले एजेंसी को सौंप दी गई है. पटना से महुली तक पथ का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य 15 मार्च 2024 रखा गया है.
मीठापुर में एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू. पढ़ें:एनएच के कई बड़े प्रोजेक्ट के सहारे बिहार की तस्वीर बदलने की तैयारी
मेसर्स एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड बना रही है सड़क
पटना-गया रेलवे लाइन के पूर्व में मीठापुर से रामगोविंद सिंह महुली हॉल्ट तक फोर लेन एलिवेटेड रोड मेसर्स एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड बना रही है. लगभग नौ किलोमीटर रोड के निर्माण पर 700 करोड़ खर्च होगा. जमीन अधिग्रहण के कारण इस पथ के निर्माण में विलंब हुआ है.
70 पेड़ का किया गया ट्रांसलोकेशन
पहले 2023 में ही इसका निर्माण पूरा करना था, लेकिन अब 85 फीसदी जमीन अधिग्रहण का काम हो चुका है और एजेंसी को सौंप भी दिया गया है. 70 पेड़ का अभी तक ट्रांसलोकेशन हुआ है और आने वाले समय में और भी पेड़ का ट्रांसलोकेशन किया जाएगा.
पेड़ को ट्रांसलोकेशन किया जा रहा है. मिलेगी लोगों को जाम से निजात
बिहार का सबसे लंबा एलिवेटेड 4 लेन पथ होगा. इसके बन जाने से कई इलाकों में जाम से मुक्ति लोगों को मिलेगी. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण में आ रही बाधा को लेकर निरीक्षण भी किया था और कई निर्देश भी दिए थे.