पटना:धनतेरस (Dhanteras 2021) को लेकर राजधानी (Patna) के चौक चौराहों से लेकर सड़कों पर लोग खरीदारी (Shopping On Dhanteras In Patna) कर रहे हैं. आज के दिन कुछ न कुछ लोग जरूर खरीदते हैं. ऐसे में तरह-तरह के फूल- पत्ती, गणेश लक्ष्मी की मूर्ति और इलेक्ट्रॉनिक्स बर्तन की दुकान सजी पड़ी हुई हैं. धनतेरस के दिन लोग अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार कुछ ना कुछ खरीदारी जरूर करते हैं.
यह भी पढ़ें- Dhanteras 2021 Special: इन राशियों पर मेहरबान होंगे धनवंतरि.. धनतेरस पर होगी धनवर्षा
धनतेरस में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम और बर्तनों की भी जमकर बिक्री हो रही है. ग्राहकों की भीड़ देखकर व्यापारियों को उम्मीद है कि पिछले साल की तुलना में इस साल कारोबार बेहतर होगा. पिछले साल कोरोनावायरस के कारण बाजार में इतनी रौनक नहीं थी. लेकिन इस बार बाजार सजे हुए हैं. व्यापारी, ग्राहकों की पसंद और मांग के अनुसार नए नए तरह के डिजाइन के बर्तन और तरह-तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम से अपनी दुकानों को सजाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें- धनतेरस से पहले ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम, राजधानी पटना में 200 करोड़ के कारोबार की उम्मीद
पिछले साल की तुलना में इस साल देखा जाए तो इलेक्ट्रॉनिक की मांग काफी बढ़ी है. लगभग 10 से 20 फीसदी इलेक्ट्रॉनिक आइटम की डिमांड बढ़ी है. बहुत से लोगों ने पहले से ही इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की बुकिंग करा ली थी, ताकि उन्हें धनतेरस के दिन परेशानी ना हो और इसकी डिलीवरी उनको धनतेरस के दिन मिल सके.
यह भी पढ़ें- पटना: दीपावली पर मिट्टी के दीयों की बढ़ी मांग, कुम्हारों को मुनाफे की जगी आस
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट, बर्तन की दुकान, ऑटोमोबाइल सेक्टर, सभी कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए कुछ ना कुछ उपहार के स्वरुप में दे रही है. जिसका नतीजा है कि ग्राहक भी बढ़-चढ़कर खरीदारी कर रहे हैं. राजधानी पटना में इस बार 50 करोड़ इलेक्ट्रॉनिक्स का बाजार होने की संभावना है. वहीं 20 से 30 करोड़ का बर्तन का बाजार होने की संभावना व्यापारियों ने जताई है.
ठंड का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक सामानों में गीजर, हॉट जग के साथ ही टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन जमकर बिक रहे हैं. बर्तन के व्यापारियों का कहना है कि इस बार बर्तन की खरीदारी करने वाले ग्राहक छोटे-मोटे बर्तन की खरीदारी करेंगे, क्योंकि स्टील से लेकर के अन्य धातुओं के बर्तन के दाम में बढ़ोतरी हुई है.