बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक दिन में 06 स्टेशनों पर की गयी इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग - Etv Bharat News

धनबाद मंडल के अंतर्गत गढ़वा रोड समस्तीपुर मंडल और पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के सिगसिगी (75 रूट) स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम पूरा कर लिया गया (Interlocking work of railway track completed) है. इस बाबत जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार नें बताया कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. स्टेशन पर नए प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा.

एक दिन में 06 स्टेशनों पर की गयी इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग
एक दिन में 06 स्टेशनों पर की गयी इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग

By

Published : Dec 28, 2022, 11:07 PM IST

पटना:पूर्व मध्य रेलद्वारा ट्रेन संचालन में संरक्षा को और बेहतर बनाने तथा परिचालन क्षमता में बढ़ोतरी के उद्देश्य से सिग्नलिंग सिस्टम का आधुनिकीकरण निरंतर जारी है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल द्वारा रिकॉर्ड कायम करते हुए नववर्ष के आगमन के ठीक पहले 27 दिसंबर को एक दिन में गढ़वा रोड, तोलरा, रजहरा, सगौली, मझौलिया, सिगसिगी सहित कुल 06 स्टेशनों पर सफलतापूर्वक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली की कमीशनिंग की गई .


ये भी पढ़ें-अब कम किराये में कीजिए एसी कोच में सफर, रेल यात्रियों को कल से मिलने जा रही है ये सुविधा


6 स्टेशनों पर की गयी इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग:पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दिया कि धनबाद मंडल के अंतर्गत गढ़वा रोड (336 रूट), तोलरा (54 रूट), रजहरा (67 रूट) स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली की कमीशनिंग की गई. इसी तरह समस्तीपुर मंडल के सगौली (60 रूट), मझौलिया (33 रूट) और पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के सिगसिगी (75 रूट) स्टेशन पर भी इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली स्थापित किया गया .

चिकित्सा सुविधा से भी युक्त होंगे स्टेशन: इसके साथ ही स्टेशन की पार्किंग एरिया को भी बढ़ाया जाएगा. प्लेटफार्म पर यात्रियों के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए प्लेटफार्म पर पार्सल का मूवमेंट पूरी तरह से निषेध रहेगा. ट्रेन से उतरकर होटल में ठहरने वाले यात्रियों के लिए कदम दर कदम पर होटल की सुविधा मुहैया होगी. साथ ही स्टेशन को चिकित्सा सुविधा से भी युक्त किया जाएगा.

"धनबाद मंडल के अंतर्गत गढ़वा रोड (336 रूट), तोलरा (54 रूट), रजहरा (67 रूट) स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली की कमीशनिंग की गई .इसी तरह समस्तीपुर मंडल के सगौली (60 रूट), मझौलिया (33 रूट) और पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के सिगसिगी (75 रूट) स्टेशन पर भी इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली स्थापित किया गया ". :-वीरेंद्र कुमार,मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

ये भी पढ़ें-रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! नए साल में शुरू हो जाएगा जमालपुर रेल सुरंग से ट्रेनों का परिचालन

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details