पटनाः बिहार में बिजली के दामों में बढ़ोतरी हो सकती (Hike in electricity rates in Bihar) है. इसको लेकर सरकार तैयारी में जुटी ही. ऐसा माना जा रहा है कि एक अप्रैल से बिजली की कीमत में बढ़ोतरी की जाएगी. जिसको लेकर बिहार में विपक्ष के नेता ने सियासत शुरू कर दी है. इससे पहले भी सांसद चिराग पासवान ने बिजली के दामों में बढ़ोतरी को लेकर आवाज उठाई थी, लेकिन उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने खंडन भी किया था. मंत्री ने कहा था कि बिहार में अन्य राज्यों के मुकाबले सस्ते दर पर उपभोक्ता को बिजली दी जा रही है, जिसपर खूब घमासाम मचा था. एक बार फिर लोक जन शक्ति पार्टी ने आवाज उठाई है.
यह भी पढ़ेंःBihar politics: चिराग पासवान का बड़ा आरोप- 'बिहार की बदहाली का कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं'
महंगे दर पर मिल रही बिजलीःलोक जन शक्ति पार्टी अपने ट्विटर हैंडल से बिजली विभाग के खिलाफ एक जानकारी साझा की है, जिसे चिराग पासवान ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. चिराग का कहाना है कि बिहार सरकार सस्ते दर पर बिजली देने का दावा कर रही है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. बिहार में सबसे महंगे दर पर बिजली सप्लाई की जा रही है. चिराग ने बताया कि सरकारी विभाग के पास बिजली बिल का बकाया है लेकिन इसके बदले सरकार विभाग के वसूलने के बदले दाम बढ़ा रही है, जिससे आम लोगों को परेशानी होगी.
बिहार में ज्यादा दर पर बिजली की खरीदः बिहार में अन्य राज्य के मुकाबले ज्यादा दर पर बिजली दी जा रही है. चिराग ने अन्य राज्य में बिजली की खरीद दर को भी जारी किया है. जिसमें बिहार में 4.26, ओडीशा में 2.46, हिमाचल प्रदेश में 2.57, जम्मू और कशमीर में 2.77, गोवा में 2.83 और केरल 2.87 रुपए प्रति यूनिट के दर पर बिजली खरीद की जा रही है. बिहार में अभी बिजली बिल 6.22 रुपए प्रति यूनिट सप्लाई की जा रही है. बिहार महंगे दामों पर बिजली खरीद रही है, जिस कारण दाम बढ़ सकते हैं.
बिजली उत्पादन में लागत अधिकः दो माह पहले उर्जा मंत्री ने एक प्रेसवार्ता में कहा था कि बिहार में 10 प्रतिशत बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. हलांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि बिहार में कब से बिजली बिल की कीमत बढ़ेगी. हलांकि यह खबर आई है कि बिहार में आगामी अप्रैल से बिजली बिल बढ़ सकती है. उर्जा मंत्री ने यह स्पष्ट किया था कि कोयले खदान से दूर होने के कारण लागत बढ़ जाती है, जिससे पुरानी इकाइयों की तुलना में 40 से 50 प्रतिशत की लागत बढ़ जाती है. ऐसे में साफ है कि लागत अधिक होने से बिजली बिल में बढ़ोतरी हो सकती है.
17 फरवरी अंतिम सुनवाईःबिहार में बिजली बिल बढ़ोतरी को लेकर विद्युत विनियामक आयोग सुनवाई कर रही है. अंतिम सुनवाई पटना में 17 फरवरी को हुई है, जिसका फैसला आना बांका है. फैसला आने के बाद तय होगा कि बिहार में बिजली की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी. ऐसा माना जा रहा है कि फैसला को एक अप्रैल से लागू किया जाएगा. 2.56 से 3.40 रुपए प्रति यूनिट बिजली की कीमत बढ़ेगी. यानि 6.22 से बढ़कर 9 रुपए से ज्यादा प्रति यूनिट बिजली बिल होगा. इसी को लेकर विपक्ष के नेता सरकार का विरोध कर रहे हैं.