मसौढ़ी:हमेशा चर्चा में रहने वाला बिजली विभाग का एक और कारनामा सामने आया है. जिले में बिजली मीटर लगाने के लिए बिजली विभाग को सबसे सुरक्षित जगह पेड़ ही मिला है. इसलिए पेड़ में ही बिजली मीटर लगा दिया वो भी हरे वृक्ष पर. जो खतरे से खाली नहीं है.
विभाग की लापरवाही ले लेगी जान
दरअसल मसौढी के नदवां में कई जगहों पर इन दिनों बिजली मीटर लगाए गए हैं, जो घर के बजाय पेड़ में बिजली मीटर लगा कर चले गए हैं. परेशानी का आलम यह भी है कि जब कभी आंधी-पानी आता है तो मीटर को सुरक्षित रख पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कई बार मीटर गिर जाता है. वहीं तार भी बिना सरकारी पोल के कारण लोग बांस-बल्ले के सहारे अपने घरों में ले जाते हैं. बिजली विभाग की लापरवाही के चलते नदवां में तार की चपेट में आने से हाल ही में रघुनाथपुर में हादसा हो चुका है.
मसौढ़ी में बिजली विभाग का नया कारनामा, पेड़ों पर लगाया बिजली मीटर, ग्रामीणों में दहशत
मसौढ़ी में कई जगहों पर पेड़ में ही बिजली मीटर लगा दिए गए हैं. जिससे खतरा और भी बढ़ गया है. विभाग के कर्मचारियों ने बांस- बल्ले पर भी मीटर लगा दिए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कभी भी हादसा हो सकता है.
मसौढी में पेड़ पर लगाए गए हैं बिजली मीटर.
हरे वृक्ष में लगाया गया बिजली मीटर
बिजली विभाग की उदासीनता कहें या लापरवाही, बिजली विभाग द्वारा हरे वृक्ष में बिजली मीटर लगाना नियमतः गलत है. बिजली मीटर लगाने से पहले यह सुनिश्चित करना होता है कि बिजली मीटर सुरक्षित जगह पर लगाया जाए.
Last Updated : Sep 27, 2020, 12:47 PM IST