पटना:राजधानी केधनरूआ प्रखंड के हांसोपुर गांव में कई महीनों से गांव में बिजली नहीं आ रही है. पूरा गांव इन दिनों अंधेरे में है. बिजली नहीं रहने से गांव में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. परेशानी का आलम यह है कि गांव में लगे नल जल भी बिजली की वजह से बंद है, जिसके कारण पानी की समस्या बढ़ गई है.
पटना: महीनों से यहां नहीं आ रही बिजली, अंधेरे में रहने को मजबूर हैं लोग - हांसोपुर गांव में नहीं आ रही बिजली
राजधानी के धनरूआ प्रखंड के मसौढ़ी गांव आज-कल अंधेरे में है. दरअसल कई महिनों से ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण पूरा गांव अंधेरे में रहने को मजबूर है. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली नहीं आने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बिजली विभाग के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन
गांव में बिजली नहीं रहने से किसान खेतों में पटवन नहीं कर पा रहे हैं. इससे भी बड़ी समस्या यह है कि घरों में लोग मोमबत्ती जला कर रात काटने को मजबूर हैं. चुंकि गांव में अब किरोसीन तेल भी नहीं मिल रहा है, जिससे वह लालटेन भी नहीं जला पा रहे हैं. बिजली नहीं आने के कारण गांव में जो पढ़ने वाले बच्चे हैं उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है. नतीजतन आज सभी ग्रामीण आजिज होकर बिजली विभाग के प्रति विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए गांव में बिजली बहाल करने की मांग की.