बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंटेलिस्मार्ट लगाएग दक्षिण बिहार में 35 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाएगा, अगले माह से शुरू होगा काम

Bihar Electricity: बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम बहुत जल्द शुरू होगा. दक्षिण बिहार में 35 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेगा. इसको लेकर इंटेलिस्मार्ट की ओर से अगले महीने से काम शुरू किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

बिजली विभाग लगाएगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर
बिजली विभाग लगाएगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2023, 9:55 PM IST

पटनाः साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से जल्द ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू होगा. प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली एजेंसी इंटेलिस्मार्ट के अधिकारियों के साथ विद्युत भवन में किक ऑफ मीटिंग आयोजित हुई. बुधवार को मीटिंग के दौरान एजेंसी के प्रतिनिधियों द्वारा स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन हेतु सम्पूर्ण कार्य योजना को विस्तार रूप से प्रस्तुत किया गया.

दिसंबर महीने से शुरू होगा कामः इस दौरान प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार ने उक्त एजेंसी के अधिकारियों को इंस्टालेशन हेतु सभी तैयारियां को पूरा कर दिसंबर 2023 से गया जिला से शुरुआत करने का निर्देश दिया है. एसबीपीडीसीएल ने इंटेलिस्मार्ट के साथ अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पटना एवं रोहतास जिले में कुल 35.10 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने हेतु एकरारनामा किया गया है.

सीएम नीतीश कुमार का निर्देशः बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष संजीव हंस ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार हमें स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन में तेजी लाते हुए युद्ध स्तर पर मीटर लगाने का कार्य पूरा करने की योजना है. ग्राउंड पर दोनों डिस्कॉम कंपनी व एजेंसी के अधिकारी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के कार्यान्वयन के विषय में समझा रहे हैं. इसके अलावा हम विभिन्न माध्यम से भी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के फायदों से अवगत करा रहे हैं.

बिजली विभाग की बैठक में मौजूद पदाधिकारी

इंस्टालेशन के लिए मिलेगी ट्रेनिंगः साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार ने कहा कि दिसंबर माह में गया जिले में उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु मेगा कैंप लगाया जाएगा. उन्होंने डिस्कॉम एवं एजेंसी के अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा मीटर के स्टॉक रखने का निर्देश दिया. मीटर लगाने वाले कर्मचारियों एवं डिस्कॉम के अधिकारियों को मीटर इंस्टालेशन की ट्रेनिंग देने की भी बात कही गई.

"दिसंबर से गया जिले से इसकी शुरूआत की जाएगी. सीएम नीतीश कुमार ने युद्ध स्तर पर प्रीपेड मीटर लगाने का निर्देश दिया है. इसी के आलोक में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ओर से मीटर लगाया जाएगा. 35.10 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने हेतु एकरारनामा किया गया है"-महेंद्र कुमार, प्रबंधक, SBPDCL

जालसाजों से होगा बचावः जनवरी 2024 से मीटर इंस्टालेशन की शुरुआत करने का निर्देश दिया. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में एक प्लान के तहत दक्षिण बिहार के जिलों में जागरूकता कैंप के माध्यम से उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के बारे में जानकारी दिया जाएगा जिससे कि उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर का उपयोग आसानी से कर सके और जालसाजों से बच सके.

ये भी पढ़ें :

बीएसपीएचसीएल का स्थापना दिवस, मुख्यमंत्री ने 12509.74 करोड़ रुपए की योजनाओं का किया शिलान्यास

स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बिहार अव्वल, बोले ऊर्जा मंत्री - अच्छे काम के लिए मिलेगा रिवार्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details