पटना:कोरोना का संक्रमण कब खत्म होगा, इस पर अभी कुछ कह पाना मुश्किल है. कोरोना महामारी के कारण पिछले 4 महीने से स्मार्ट मीटर लगाने का काम बंद है. उम्मीद जताई जा रही है कि ऊर्जा विभाग के निर्देश के बाद अब इस कार्य को तेजी से किया जाएगा. बिहार में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का काम फिर से शुरू करने का निर्णय ऊर्जा विभाग ने लिया है.
18 लाख मीटर लगाने का लक्ष्य
अब तक बिहार में 51 हजार स्मार्ट मीटर लग चुके हैं. कंपनी ने पूरे बिहार में अगले 2 सालों में 18 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाने का टारगेट रखा है. बिहार में बिजली कंपनी के इंजीनियर कोरोना काल के दौरान प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं.
पटना में लगे 30 हजार मीटर
कंपनी के आला अधिकारियों के निर्देश के बावजूद फील्ड में मीटर लगाने वाले एजेंसी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों के अनुसार बिहार में अब तक लगे 51 हजार मीटर में से अकेले पटना शहर में ही 30 हजार से अधिक घर में प्रीपेड मीटर लगाए गए हैं.