पटना (मसौढ़ी):बिजली विभाग इन दिनों बिजली बिल नहीं जमा करने वालों का कनेक्शन काट रही है. ऐसे में शनिवार को मसौढ़ी प्रखंड के इस्लामपुर गांव के सभी घरों की बिजली काट दी गई.
यह भी पढ़ें-मसौढ़ी: उद्घाटन के 15 साल बाद भी दौलतपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में शुरू नहीं हुआ इलाज
7 लाख रुपए है बकाया
2 महीने से ज्यादा बिजली बिल बकाया होने पर बिजली बिल कंपनी अधिनियम 2003 के तहत बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है. इस्लामपुर गांव में करीब 150 उपभोक्ता हैं. इन पर 7 लाख रुपए से अधिक का बिजली बिल बकाया है.
"विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उन सभी बकायेदारों के खिलाफ बिजली काटो अभियान चलाया जा रहा है, जिन्होंने लंबे समय से बिल नहीं भरा है. इस अभियान के तहत इस्लामपुर गांव के सभी घरों के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं.- निखिलेश कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता