जमुई: बिहार के जमुई जिले (Jamui news) में इन दिनों विद्युत विभाग (jamui electrcity department ) ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रखा है. चकाई प्रखंड में लगातार बिजली बिल बकाया रहने पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान 8 लोग बिजली चोरी करते (8 people caught stealing electricity In Chakai) पकड़े गए. जिसमें सभी पर 1 लाख 60 हजार से अधिक रुपये का जुर्माना लगाकर चकाई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
इसे भी पढ़ें : तैरता सोलर प्लांट से जगमग होगा दरभंगा, 1.6 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन
इस बात की जानकारी देते हुए कनीय विद्युत अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जांच टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान धमना गांव निवासी प्रियंका हेंब्रम पति शशि भूषण मरांडी विद्युत चोरी करते हुए पकड़ी गई. जिस पर 13234 रुपए का जुर्माना लगाते हुए चकाई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं इसके अलावा धमना गांव के ही नारायण मंडल पिता बबुआ मंडल पर 13533 रूपया, हरिश्चंद्र टूडू पिता घनश्याम टूडू पर 14387 रुपये जुर्माना लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
'साथ ही अशोक कुमार टुडू पिता घनश्याम टुडू पर 30194 रुपये, गंगारायडीह गांव निवासी ब्रह्मदेव शर्मा पिता शंकर शर्मा पर 30031 रूपया, प्रमोद शर्मा पिता शंकर शर्मा पर 30031 रुपया, नाथू यादव पिता बाबूलाल यादव पर 24020 रूपया, रूपन यादव पिता राजकुमार यादव पर 6423 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए चकाई थाना में विद्युत ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई.':- धर्मेंद्र कुमार, विद्युत अभियंता
ये भी पढ़ें :बिहार में फ्लोटिंग सोलर प्लांट : पानी के ऊपर तैरता 'पावर हाउस', बिजली की समस्या होगी दूर
उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत पर बिजली चोरी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील कि, जिनका भी बिजली बिल बकाया है उसे अविलंब जमा कर दें अन्यथा सभी की कनेक्शन काट दिया जाएगा. वहीं इसके अलावा बोगी पंचायत के तीन ट्रांसफार्मर, गंगारायडीह गांव के दो ट्रांसफार्मर, दुलमपुर पंचायत के दो ट्रांसफार्मर, धमना गांव के दो ट्रांसफार्मर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. बिजली बिल लोगों द्वारा जमा नहीं कराया जाता है तब तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP