पटना:बिहार में रबी की फसल (Rabi Crop in Bihar) पककर तैयार हो चुकी है कुछ ही दिन बाद खेतों में गेहूं की फसल की कटनी शुरू हो जाएगी. ऐसे में खेतों में बिजली के तारों में फॉल्ट होने से और चिंगारी बढ़ने से फसलों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ जाती है. जिसके कारण किसान आगजनी पर काबू नहीं कर पाते हैं और लाखों रुपए की फसल जलकर बर्बाद हो जाती है. इसे लेकर बिजली विभाग अभी से ही एक फोटो के साथ किसानों से लगातार अपील कर रहा है कि वह ट्रांसफार्मर के नीचे 10×10 सीट में सफाई रखें ताकि बिजली की चिंगारी गिरने पर फसल को कोई नुकसान ना हो सके.
पढ़ें-ये क्या... मोकामा टाल में फसलों की रक्षा कर रहा है पुलिस का घुड़सवार दस्ता!
Body:खेतों में लगे गेहूं की फसल की कटनी अब होने को है, ऐसे में बिजली विभाग द्वारा अभी से ही किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सभी को एक फोटो दिखाकर बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर के नीचे 10×10 फीट में सफाई रखें, ताकि बिजली फॉल्ट होने पर बिजली के तारों से निकलने वाली चिंगारी से फसल को कोई नुकसान नहीं हो. इसके अलावा जहां बिजली के तार क्रॉस कर रहे हैं वहां पर गेहूं की फसल की कटाई करके जमा नहीं करें. रबी की फसल में गेहूं, सरसों, मसूरी, चना की फसल तैयार हो चुकी है.
ट्रांसफार्मर के नीचे नहीं रखें फसल: आग लगने की घटनाओं से किसानों की 6 महीने की मेहनत पर पानी फिर जाता है. इसलिए अभी से ही बिजली विभाग के प्रशासन ने किसानों से अपील करनी शुरू कर दी है. बिजली विभाग का कहना है कि अगलगी की घटना से फसलों को बचाने के लिए किसान अपने आप को जागरूक करें. बिजली ट्रांसफार्मर के नीचे और बिजली के तार के नीचे किसानों को अपनी फसल को जमा नहीं रखना चाहिए. इसलिए अभी से ही किसानों को एक फोटो दिखाकर उन से अपील की जा रही है. अगर किसी खेत में ट्रांसफार्मर के नीचे गेहूं की फसल लगी है तो उसके नीचे 10×10 फीट को सफाई कर दें या फिर जहां पर बिजली का तार हैं वहां पर कटिंग फसलों को इकट्ठा ना करें.
बिजली ट्रांसफार्मर के नीचे और बिजली के तार के नीचे किसानों को अपनी फसल को जमा नहीं रखना चाहिए. इसलिए अभी से ही किसानों को एक फोटो दिखाकर उन से अपील की जा रही है. अगर किसी खेत में ट्रांसफार्मर के नीचे गेहूं की फसल लगी है तो उसके नीचे 10×10 फीट को सफाई कर दें या फिर जहां पर बिजली का तार हैं वहां पर कटिंग फसलों को इकट्ठा ना करें.-निखिलेश कुमार, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, मसौढी अनुमंडल