बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रीपेड मीटर लगाने के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन, कहा- ज्यादा बिजली बिल आने से तंग आ गए हैं हम - स्मार्ट प्रीपेड मीटर

राजधानी में बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. इनका आरोप है कि जब से प्रीपेड मीटर (Prepaid Meter) लगाया गया है, उन्हें ज्यादा बिजली बिल चुकाना पड़ता है. शिकायत करने पर केस करने की धमकी दी जाती है.

प्रीपेड मीटर
प्रीपेड मीटर

By

Published : Sep 28, 2021, 4:54 PM IST

पटना: प्रीपेड मीटर (Prepaid Meter) लगाने के विरोध में राजधानी पटना (Patna) में बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अशोक राजपथ और एनएच-30 को जाम कर दिया. इन लोगों का कहना है कि प्रीपेड मीटर के नाम पर ज्यादाबिजली बिल(Electricity Bill) भेजा जाता है. बार-बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है.

ये भी पढ़ें: पटना में 70 हजार घरों में लगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर, 2022 तक 23 लाख है लक्ष्य

मंगलवार को प्रीपेड मीटर के नाम पर ज्यादा बिजली बिल भेजे जाने से नाराज लोगों ने पटना के मालसलामी बाजार समिति स्थित कटरा बाजार बिजली ऑफिस के पास बवाल काटा और अशोक राजपथ को जाम कर दिया. साथ ही बिजली ऑफिस का घेराल कर बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

देखें वीडियो

बिजली उपभोक्ताओं ने सरकार पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग की ओर से पुराने मीटर को हटाकर प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है. शिकायत करने पर केस (FIR) करने की धमकी दी जाती है. प्रीपेड मीटर के नाम पर उन्हें बार-बार रिचार्ज करना पड़ रहा है और बिजली की अधिक यूनिट आने से गरीब जनता त्राहिमाम कर रही है.

ये भी पढ़ें: दरभंगा से जनता दरबार आयी महिला, बोली- एक कमरे का साढ़े तीन लाख आया है बिजली बिल

वहीं रिचार्ज के बाद भी उन्हें बिजली समय पर नहीं मिल रहा है. प्रीपेड मीटर लगाकर उपभोक्ताओं को परेशानी में डाल दिया गया है. जब इसकी शिकायत लेकर बिजली ऑफिस पहुंचे तो अधिकारी परेशानी को सुनने के बजाय ऑफिस छोड़कर चले गए.

इस मामले में बिजली विभाग के कर्मचारी का कहना है कि अधिकारियों के आदेश पर ही प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है. वहीं सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details