बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में करंट लगने से इलेक्ट्रीशियन की मौत, पावर बंद कर पोल पर कर रहा था काम - Electrician Died In Patna Due To Electrocution

पटना में करंट लगने से इलेक्ट्रीशियन की मौत (Death of Electrician) होने का मामला सामने आया है. विभाग के अधिकारियों का दावा है कि बिजली सप्लाई बंद कर काम कराया जा रहा था. मृतक के शरीर पर जलने का भी निशान नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

electrician
electrician

By

Published : May 9, 2022, 8:05 PM IST

पटनाःबिहार के पटना जिले के मसौढ़ी शहरी इलाके के कुम्हरटोली मोहल्ले में इलेक्ट्रीशियन की पोल पर काम करने के दौरान मौत (Electrician Died In Patna Due To Electrocution) हो गयी. मौत करंट लगने से हुई है या किसी अन्य कारणों से, यह अभी स्पष्ट नहीं है. बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार पावर सप्लाई बंद कर इलेक्ट्रीशियन पोल पर एचटी लाइन में फ्यूज बना रहा था. इसी दौरान अचानक उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी आये. पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से शव को नीचे उतारा गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

पढ़ें- पटना में करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत, आक्रोशित लोगों ने की तोड़फोड़

20 मई को इलेक्ट्रीशियन की होनी थी शादीःमृतक इलेक्ट्रीशियन की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के मटौढा गांव के निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गयी है. धर्मेंद्र की शादी 20 मई को होने वाली थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मौत करंट लगने से नहीं हुई है, फिर भी विभाग की लापरवाही है. बिजली कर्मी बिना दस्ताने और सुरक्षा मानकों के पोल पर चढ़ा था.

"पावर कट कर एचटी लाइन का फ्यूज बनाने के लिए धर्मेंद्र पोल पर चढ़ा था. उसके शरीर पर कहीं भी जलने का निशान नहीं है, ऐसे में मौत कैसे हुई है. यह जांच का विषय है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा."-चंद्रमणि निराला, सहायक अभियंता, बिजली विभाग
पढ़ें-पटना में महात्मा गांधी सेतु पर युवक की मौत, करंट लगने से गयी जान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details