पटना: राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में दुर्गा पूजा की तैयारी (Preparation for Durga Puja) धूमधाम से चल रही है. दुर्गा पूजा के दौरान बिजली की खपत (Power Consumption) ज्यादा बढ़ जाती है. जिससे अक्सर बिजली ट्रिप की समस्या (Power Trip Problem) उत्पन्न होने लगती है. जिसको देखते हुए विद्युत विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. विभाग के द्वारा लगातार जर्जर हो चुके तार और खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत की जा रही है और आवश्यकता के अनुसार बदला भी जा रहा है. इसके साथ ही पावर सब स्टेशनों के जंपर को इंजीनियरों के द्वारा जांच की जा रही है. ताकि शहर में बिजली बाधित न हो.
ये भी पढ़ें- यहां मां दुर्गा करती हैं भक्तों की हर मुराद पूरी, 129 सालों से हो रही है भगवती की आराधना
इस संबंध में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन (South Bihar Power Distribution) पेसू के महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर विभाग के द्वारा इंतजाम किया गया है. पूजा पंडाल को कनेक्शन देने वाले पॉइंट को सेपरेट लगाया जा रहा है. जहां भी पूजा पंडाल में माता की प्रतिमा बैठाई गई है, वहां पर अस्थाई कनेक्शन दिया जा रहा है. ट्रांसफार्मरों की भी जांच की जा रही है, सभी जोन में निर्बाध रूप से बिजली प्रवाहित करने को लेकर के अभियंताओं को आदेश दिया गया है. सभी लोग अपने जोन में पड़ने वाले ट्रांसफार्मर तारों की व्यवस्था दुरुस्त कर लें. जिससे कि दुर्गा पूजा के समय में बिजली के कारण भक्तों को परेशानी न हो. भीड़भाड़ वाले इलाके में खासकर के नंगे तार जहां पर हैं. वहां पर रखरखाव और उसकी देखरेख के लिए मॉनिटरिंग टीम लगाई गई है.