पटना:पहले की तुलना में पेट्रोल का दाम काफी बढ़ गया है, ऐसे में रोजाना 50 से 100 किलोमीटर सफर करने वाले व्यक्ति पर ज्यादा खर्च बढ़ गया. लोगों का मानना है कि इलेक्ट्रिक वाहन अभी के समय में काफी अच्छा है. मोटरसाइकिल या कार खरीदना ज्यादा महंगा नहीं होता, बल्कि उसको प्रतिदिन चलाने के लिए जो ईंधन लगता है, उसके हिसाब से लोग खरीदारी करते हैं. ऐसे में पेट्रोल डीजल महंगा होने पर लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों के तरफ बड़ा है और आने वाले दिनों में इसका क्रेज और भी बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें-सैदपुर इलाके में 60 MLD सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार, PM मोदी अप्रैल में करेंगे उद्घाटन
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड बढ़ी
राजधानी पटना के कई शोरूमों में इलेक्ट्रिक बैटरी से चलने वाले दोपहिया वाहन की बिक्री बढ़ गई है. इन इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के बाद आराम से लोग अपने सफर पर निकल सकते हैं और ये रोजाना सफर करने वाले, ऑफिस आने जाने वालों या कम दूरी में घूमने वालों को कुछ ज्यादा ही पसंद आ रही है. इलेक्ट्रिक बैटरी होने की वजह से लोगों को रोज-रोज पेट्रोल भरवाने के झंझट से मुक्ति मिल रही है.
''जनता का रुझान इस समय इलेक्ट्रिक वाहन खरीद की ओर काफी बढ़ गया है, क्योंकि दिन प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हो रही है इलेक्ट्रिक वाहन प्रदूषण मुक्त होते हैं. इसलिए जनता इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के प्रति अग्रसर है-सुशांत शेखर, हीरो इलेक्ट्रिक डीलर
तेल की बढ़ी कीमतों से बढ़ा रुझान
सच्चाई तो ये भी है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी चिंतित कर रही है. आम आदमी की परेशानी बढ़ गई है, इस कारण से लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ा है.
''इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत अभी काफी कम है और ये इको फ्रेंडली होते हैं. इसके अलावा जिस प्रकार से अभी डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़े हैं. इसलिए हम लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने आए हैं. साथ ही मोटर पर 5 साल की वारंटी के साथ-साथ चार्जर बैटरी पर 3 साल की वारंटी भी लोगों को मिलती है''- कृति, ग्राहक
बढ़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बिक्री
पिछले 2 महीने में इलेक्ट्रिक स्कूटी की बिक्री काफी ज्यादा बढ़ गई है और ऐसा लग रहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए अभी धनतेरस का समय चल रहा है. उनके पास कई रेंज में और कई लुक में इलेक्ट्रिक स्कूटी उपलब्ध है. फरवरी के महीने में उनके शोरूम से 55 स्कूटी बिकी थी. वहीं, मार्च के महीने में अब तक 45 स्कूटी बिक चुकी हैं. शुक्रवार के दिन ही शोरूम से 8 स्कूटी बिकी हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटी में हाई स्पीड स्कूटी की डिमांड सबसे ज्यादा है और इसके लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है.