बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विद्युत शव दाहगृहों की दयनीय हालत पर कोर्ट ने जताई चिंता, सरकार से मांगा जवाब - electric crematorium case hearing in court

हाईकोर्ट ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को यह बताने को कहा कि राज्य में कितने विद्युत शवदाह गृह हैं. उनमें कितने चालू हालत में हैं और कितने बंद पड़े हैं.

patna
पटना हाईकोर्ट

By

Published : Nov 29, 2019, 4:22 PM IST

पटनाः राजधानी समेत राज्य के अन्य क्षेत्रों में विद्युत शव दाहगृहों की दयनीय हालत पर शुक्रवार को पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की. सुनवाई को दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा की जनहित याचिका पर सुनवाई की.

प्रधान सचिव से जवाब तलब
हाईकोर्ट ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को यह बताने को कहा कि राज्य में कितने विद्युत शवदाह गृह हैं. उनमें कितने चालू हालत में हैं और कितने बंद पड़े हैं. इस पर कोर्ट को बताया गया कि भागलपुर, मोकामा और मुंगेर में विद्युत शव दाहगृह के लिए धन 2017 में ही आवंटित कर दिया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ये भी पढ़ेंः लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 6 दिसंबर को अगली तारीख

मामले पर अगली सुनवाई 3 सप्ताह बाद
सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि पूरे राज्य में आबादी के हिसाब से विद्युत शवदाह गृहों की संख्या नहीं के बराबर है. जो है, वह भी हमेशा चालू हालत में नहीं रहते. परंपरागत तरीके से होने वाला दाह-संस्कार, पर्यावरण पर भी बुरा असर डालता है. इस मामले पर अगली सुनवाई 3 सप्ताह बाद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details