पटनाः राजधानी समेत राज्य के अन्य क्षेत्रों में विद्युत शव दाहगृहों की दयनीय हालत पर शुक्रवार को पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की. सुनवाई को दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा की जनहित याचिका पर सुनवाई की.
प्रधान सचिव से जवाब तलब
हाईकोर्ट ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को यह बताने को कहा कि राज्य में कितने विद्युत शवदाह गृह हैं. उनमें कितने चालू हालत में हैं और कितने बंद पड़े हैं. इस पर कोर्ट को बताया गया कि भागलपुर, मोकामा और मुंगेर में विद्युत शव दाहगृह के लिए धन 2017 में ही आवंटित कर दिया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.